Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

जल्द ही राजकीय व माध्यमिक विद्यालयों के संकुल प्रभारी, परिषदीय विद्यालयों में रखेंगे नज़र


 

जल्द ही राजकीय व माध्यमिक विद्यालयों के संकुल प्रभारी, परिषदीय विद्यालयों में रखेंगे नज़र

फतेहपुर में नई शिक्षा नीति के तहत अब परिषदीय स्कूल भी माध्यमिक शिक्षा विभाग के आधीन होंगे, विद्यालयों की निगरानी के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एडेड और राजकीय विद्यालयों के 45 प्रधानाचार्यों को संकुल प्रभारी बनाया है, इनका कार्यकाल पहली अप्रैल 2022 से प्रारंभ होगा ।

शासन के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग संकुल प्रभारियों की नियुक्त कर उन्हें स्कूलों के आवंटन में जुटा है, प्रत्येक संकुल प्रभारी को 50 से 60 स्कूल आवंटित होंगे, इनमें 10 माध्यमिक और शेष परिषदीय स्कूल हैं ।

जिलेभर में माध्यमिक शिक्षा विभाग के कुल 403 और परिषदीय के कुल 2650 स्कूल हैं, इन सभी की रिपोर्ट और जांच करने का अधिकार संकुल प्रभारियों के पास होगा, डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत अब संकुल प्रभारी का काम माध्यमिक के प्रधानाचार्य देखेंगे ।

इसके लिए 45 प्रधानाचार्यों को संकुल प्रभारी नामित कर दिया गया है, स्कूलों के आवंटन का काम चल रहा है, रिपोर्ट तैयार होने के बाद शासन को भेज दी जाएगी, नए सत्र से संकुल अपना काम करना शुरू कर देंगे


Exit mobile version