Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

गोरखपुर को जल्‍द मिलेगी सैनिक स्‍कूल की सौगात, मुख्‍य सचिव ने दिया ये आदेश


 गोरखपुर को जल्‍द मिलेगी सैनिक स्‍कूल की सौगात, मुख्‍य सचिव ने दिया ये आदेश

 

हिन्‍दुस्‍तान टीम ,गोरखपुर:उत्‍तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के ‌जरिए जिले में चल रही 10 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की प्रगति देखी। उन्होंने सैनिक स्कूल की समीक्षा के दौरान डीएम को तत्काल धन जारी करने के निर्देश दिए ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके। समीक्षा के दौरान श्री तिवारी ने निर्देश दिए कि सभी काम अपने तय समय पर पूरे हो जाएं और विशेष रूप से गुणवत्ता का ध्यान रखें। किसी परियोजना को बेवजह न रोकें। कहा कि जो परियोजनाएं पूरी हो गई है, लेकिन अभी तक मैनपावर, उपकरण व फर्नीचर के अभाव में क्रियाशील नहीं सकी है, उन्हें तत्काल क्रियाशील कराया जाए। साथ ही यह भी कहा कि ऐसी सभी परियोजनाएं, जिनकी अभी तक स्वीकृति लम्बित है, उनका परीक्षण कर शीघ्र सकारात्मक निर्णय ले लिया जाए ताकि समय से कार्य शुरू हो सके।

बैठक के दौरान कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने बताया कि 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत के लोक निर्माण विभाग की सड़कों के 17 में से 14 काम इसी साल दिसंबर 2021 तक पूरा हो जाएगा। गोरखपुर के पहली सिक्स लेन सड़क नौसड़-पैडलेगंज का काम अप्रैल जबकि जिला लेज बाईपास फोरलेन का काम फरवरी 2022 में पूरा हो जाएगा। इसी तरह मानीराम-बालपुर-टिकरिया मार्ग के चौड़ीकरण का काम सितंबर 2022 तक पूरा हो सकेगा। कमिश्नर ने बताया कि कुआनो नदी के बनकटा घाट पर सेतु पहुंच मार्ग दिसम्बर 2022 की जगह मार्च 2022 में ही पूरा हो जाएगा। कम्हरिया घाट पर घाघरा नदी पुल का 92 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। पानी भरा होने की वजह से काम रूका हुआ है। नवम्बर 2021 में कार्य शुरू कर मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि बरगदवा चौराहे से फर्टिलाइजर मार्ग पर नकहा जंगल के पास आरओबी, मनीराम के ओमकार नगर तिराहे से बालापुर टिकरिया मार्ग पर स्थित आरओबी, ट्रांसपोर्टनगर महेवा से रूस्तमपुर चौराहे तक फ्लाईओवर का निर्माण, मनीराम-पीपीगंज के मध्य आरओबी तथा चौरी चौरा-सोनबरसा मार्ग पर आरओबी का निर्माण स्वीकृति की प्रक्रिया में है। इसपर मुख्य सचिव ने सम्बन्धित प्रशासकीय विभागों से जल्द स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने बताया कि रामगढ़ तल स्थित वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी एवं झील मनोरंजन परियोजना का करीब 87 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। बाकी काम भी अगले महीने तक पूरा हो जाएगा। इसी तरह राप्ती नदी पर नौसड़ से कालेसर तक आठ किमी समानान्तर सड़क के सौन्दर्यीकरण परियोजना के बारे में उन्होंने बताया कि जल भराव की वजह से वर्तमान में काम रूक गया अब तेज गति से काम होगा।


Exit mobile version