Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

कौशाम्बी में परीक्षा से पहले डीएलएड के पेपर हुए वायरल, डीएम बोले सूचना भ्रामक, डायट प्राचार्य से मांगी रिपोर्ट


 कौशाम्बी में परीक्षा से पहले डीएलएड के पेपर हुए वायरल, डीएम बोले सूचना भ्रामक, डायट प्राचार्य से मांगी रिपोर्ट

 मंझनपुर (कौशाम्बी)। डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा मजाक बनकर रह गई है। बुधवार को सुबह 10 बजे से हिंदी, दोपहर 12 बजे से अंग्रेजी और दोपहर बाद दो बजे से शांति शिक्षा की परीक्षा थी, जिसके पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। डीएम ने पर्चा लीक होने की बात को भामक बताया है। मामले में उन्होंने डायट प्राचार्य से रिपोर्ट तलब की है।हिंदी का पेपर सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। मंगलवार को पेपर वायरल होने के चलते इस परीक्षा में प्रशासन की थोड़ी बहुत सख्ती थी। लेकिन दोपहर 12 बजे से आयोजित अंग्रेजी की परीक्षा से पहले करीब 11:20 पर ही पेपर वायरल हो गया। इसी तरह 01:25 बजे ही शांति शिक्षा का भी पेपर वायरल हो गया। जिस किसी अभ्यर्थी के पास पेपर पहुंचा, वह या तो रट्टा मारने में लग गया या फिर चिट में नोट करने लगा। जब पेपर खत्म होने के बाद वायरल हुए प्रश्न पत्र के हल से अभ्यर्थियों ने सवाल मिलाए तो पता लगा कि जो प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर वायरल हुआ था, उसमें और असली परचे में कोई फर्क नहीं था। इस बाबत डीएम सुजीत ने बताया कि डीएलएड का पर्चा लीक होने की सूचना भ्रामक है। प्रारंभिक जांच में वायरल पेपर और परीक्षा में बटे पेपर में भिन्नता मिली है। गणित के पेपर में सिर्फ एक प्रश्न का मिलान हो रहा है। उसे इत्तफाक कहा जा सकता है। फिर, भी डायट प्राचार्य से 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version