Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

कार्रवाई : बीएसए के आदेश के बाद भी घटनास्थल पर नहीं गईं बीईओ हंडिया, कार्यालय से किया गया संबद्ध, बाउंड्रीवाल गिरने से महिला की मौत का मामला


 कार्रवाई : बीएसए के आदेश के बाद भी घटनास्थल पर नहीं गईं बीईओ हंडिया, कार्यालय से किया गया संबद्ध, बाउंड्रीवाल गिरने से महिला की मौत का मामला


प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल गिरने से महिला की मौत के मामले में प्रधानाध्यापक भी निलंबित

प्रयागराज:जिले के हंडिया विकास खंड में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय टेला की  बाउंड्रीवाल गिरने से महिला की मौत के मामले में खंड शिक्ष अधिकारी हंडिया ममता सरकार मौके पर नहीं गई। इतना ही नहीं शिक्षकों से जानकारी मिलने पर बीएसए ने दोपहर में लगभग साढ़े 12 बजे बीईओ को फोन कर मौके पर जाने और आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। लेकिन इसके बाद वह मौके पर नहीं गई।प्रधानाध्यापक पर एफआईआर दर्ज होने और थाने का घेराव होने की जानकारी मिलने पर बीएसए ने दोबारा खंड शिक्षा अधिकारी से मोबाइल पर बात किया तो बताया कि वह मौके पर नहीं गई हैं। इतना ही नहीं प्रधानाध्यापक के विरुद्घ वैधानिक कार्रवाई, ग्रामीणों के आक्रोश की जानकारी होने से भी अनभिज्ञता जताई। उन्होंने मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी हंडिया और पुलिस प्रशासन को भी ससमय घटना की जानकारी नहीं दी।संवेदनशील प्रकरण में लापरवाही बरतने पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बीईओ ममता सरकार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें कार्यालय जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी से संबंद्घ कर दिया है। उनकी जगह पर नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी शिव औतार को खंड शिक्षा अधिकारी हंडिया के उत्तरदायित्व के निर्वहन की जिम्मेदारी सौंपी है। 

 

हादसा : हंडिया में प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी गिरने से महिला की जान गई।


प्रधानाध्यापक ने पूर्व में नहीं दी थी चहारदीवारी जर्जर होने की सूचना

प्राथमिक विद्यालय टेला के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार मिश्र को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी गिरने से दबकर एक महिला की मौत के मामले की प्रधानाध्यापक ने उसी समय अफसरों को सूचना नहीं दी। इतना ही नहीं उन्होंने चहारदीवारी जर्जर होने अथवा असुरक्षित होने की पूर्व में भी कोई सूचना अफसरों को नहीं दी थी।गौरतलब है कि इस मामले में महिला की मौत के  बाद ग्रामीणों में प्रधानाध्यापक के प्रति आक्रोश देखते हुए हंडिया पुलिस उन्हें हिरासत में थाने ले गई थी। साथ ही मृतका के परिजन की तहरीर पर एफआईआर दर्ज किया था। बाद में शिक्षक संघ के आगे आने के बाद पुलिस ने प्रधानाध्यापक को रिहा कर दिया था। प्रधानाध्यापक के निलंबन मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रमेश कुमार सिंह को सौंपी गई है। निलंबन अवधि में प्रधानाध्यापक अपनी उपस्थिति पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसा विकास खंड प्रतापपुर में दर्ज कराएंगे। 

अमर उजाला नेटवर्क


Exit mobile version