एक दिन पहले ही जयंती मनाना पड़ा भारी, प्रभारी प्रधानाचार्य निलंबित

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

 एक दिन पहले ही जयंती मनाना पड़ा भारी, प्रभारी प्रधानाचार्य निलंबित

अलीगढ़ : दो अक्टूबर को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाता है। इसके तहत विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम करने के निर्देश प्रशासन से लेकर शिक्षाधिकारियों तक के स्तर से जारी होते हैं।

इन आदेशों को धता बताते हुए चंपा अग्रवाल कन्या इंटर कालेज में एक अक्टूबर को जयंती मना ली गई और दो अक्टूबर को विद्यालय बंद रखा गया। इस पर प्रभारी प्रधानाचार्य को निलंबित कर अनुपस्थित पूरे स्टाफ का एक दिन का वेतन रोका गया है।

डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों को करते हुए महापुरुषों के संघर्ष के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराने की गतिविधियां किए जाने के निर्देश दिए गए थे। चंपा अग्रवाल कन्या इंटर कालेज में एक अक्टूबर को जयंती कार्यक्रम मनाकर दो अक्टूबर को अवकाश किए जाने की जानकारी मिली। प्रबंधक को नोटिस जारी कर जांचकराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस पर प्रबंधक ने पत्र जारी कर जानकारी दी है कि प्रभारी प्रधानाचार्य भावना कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। गैरहाजिर पूरे स्टाफ का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है। डीआइओएस ने कहा कि राष्ट्रीय पर्वों को मनाए जाने के प्रति घोर उदासीनता, राष्ट्रीय पर्व की महत्ता का उल्लंघन व उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसके आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से लापरवाह किस्म के दूसरे विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को भी सबक मिलेगा। किसी भी विद्यालय में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इसके लिए फिर से दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। वैसे भी पहले से ही इसके लिए सख्त दिशा निर्देश हैं। उसके बाद भी कई प्रधानाचार्य अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं। ऐसा चंपा अग्रवाल कन्या इंटर कालेज में किया गया है।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsapp
Exit mobile version