Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी में इस मण्डल के सभी राजकीय विद्यालयों में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा, बायोमेट्रिक से लगेगी हाजिरी, जारी किए गए दिशा-निर्देश


यूपी में इस मण्डल के सभी राजकीय विद्यालयों में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा, बायोमेट्रिक से लगेगी हाजिरी, जारी किए गए दिशा-निर्देश

आगरा:- आगरा मंडल के सभी 118 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वाई-फाई की सुविधा हो गई है। 115 विद्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन लग गई है। महज तीन विद्यालय रह गए हैं, इनमें भी इसी माह मशीन लगनी है। जुलाई माह से विद्यालयों के स्टाफ की हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन से ही लगेगी।

22 विद्यालयों में लगीं बायोमेट्रिक मशीन

आगरा जिले के सभी 39, मथुरा के सभी 36 और मैनपुरी के सभी 22 विद्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन लग गई है। फिरोजाबाद के 21 में से 18 विद्यालयों में अभी मशीन लगी है। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल का कहना है कि शासन स्तर से जारी 100 दिन की कार्ययोजना के तहत माध्यमिक शिक्षा के सभी विद्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी, विद्यालय प्रांगण में वाई-फाई की सुविधा, वेबसाइट बनाने, विद्यार्थियों और शिक्षकों की ई-मेल आईडी बनवाने का लक्ष्य दिया गया है। बायोमेट्रिक हाजिरी व वाई-फाई की सुविधा सबसे पहले राजकीय विद्यालयों में सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। राजकीय विद्यालयों ने प्राथमिकता से इन कार्यों को किया भी है।

जारी किए गए दिशा-निर्देश

सहायता प्राप्त और वित्त विहीन विद्यालयों में भी बायोमेट्रिक हाजिरी व वाई-फाई की सुविधा सुनिश्चित की जानी है। जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से इस संबंध में विद्यालयों को लगातार दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक का कहना है कि वाई-फाई सुविधा उपलब्ध होने से विद्यार्थियों के कंप्यूटर लैब में पढ़ाई करने, स्मार्ट क्लास में पढ़ने में सुविधा मिलेगी। इंटरनेट का इस्तेमाल विद्यार्थी कर सकेंगे। मंडल में 118 राजकीय, 314 सहायता प्राप्त और 2070 वित्त विहीन विद्यालय हैं। कुल विद्यालयों की संख्या 2502 है।


Exit mobile version