2024 के आम चुनाव से पहले होगा अमल, स्वैच्छिक आधार नंबर न देने पर नहीं हटाई जाएगी जानकारी
नई दिल्ली । वर्ष 2024 के आम चुनाव से पहले मतदाता सूची और आधार को जोड़ दिया जाएगा ।केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने अभियान चलाकर 31 भारत मार्च , 2023 तक सौ फीसदी मतदाताओं से स्वैच्छिक तरीके से आधार नंबर जुटाने का लक्ष्य तय किया है । आयोग के प्रधान सचिव अजोय कुमार ने राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को जारी दिशा – निर्देशों में मतदाता सूची जोड़ने और प्रमाणीकरण के लिए मतदाताओं से आधार नंबर लेने के कानूनी प्रावधान भी साझा किए हैं । नागरिक खुद भी इसके लिए फॉर्म -6 बी भरकर एक अप्रैल 2023 से पहले जमा करवा सकते हैं । हालांकि , आधार न देने पर सूची से मतदाता की कोई जानकारी हटाई नहीं जाएगी । विधि मंत्रालय के अनुसार , आधार की जानकारी देना स्वैच्छिक है ।