देशभर के मतदाता पहचान पत्र आधार से होंगे लिंकचुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्रों को आधार से जोड़ने को दी हरी झंडी, गड़बड़ी थमेगी, नई व्यवस्था में डाटा नहीं होगा साझा
चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्रों को आधार से जोड़ने को दी हरी झंडी, गड़बड़ी थमेगी, नई व्यवस्था में डाटा नहीं होगा साझा
नई दिल्ली : मतदाता पहचान पत्रों में गड़बड़ी के आरोपों से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने देशभर के मतदाता पहचान पत्रों (ईपिक) को आधार से जोड़ने का अहम फैसला लिया है। आयोग ने यह सुनिश्चित करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम शुरू करने की योजना बनाई है। वर्तमान में आयोग के पास 66 करोड़ से अधिक मतदाताओं के आधार उपलब्ध हैं, जिन्हें मतदाता पहचान पत्रों से जोड़ने के लिए मतदाताओं ने स्वैच्छिक रूप से उपलब्ध कराया है।

चुनाव आयोग ने यह निर्णय केंद्रीय गृह सचिव, विधायी विभाग के सचिव और यूआइडीएआइ के सीईओ के साथ लंबी चर्चा के बाद लिया। इस चर्चा में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डा. एसएस संधू और डा. विवेक जोशी भी शामिल थे। इस दौरान मतदाता पहचान पत्रों को आधार से जोड़ने से जुड़े सभी कानूनी और तकनीकी पहलुओं पर विचार किया गया। सूत्रों के अनुसार, आयोग ने मतदाता पहचान पत्रों को आधार से जोड़ने के लिए तैयार किए गए एप्लीकेशन के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि इससे किसी भी तरह का डाटा साझा नहीं होगा। यह केवल मतदाताओं को प्रमाणित करेगा और फर्जी मतदाताओं की पहचान करेगा।
आधार के ईपिक के जुड़ने से मतदाताओं को भी लाभ होगा। मूलभूत सुविधाओं की प्राप्ति के लिए लोग अक्सर आधार में अपना पता बदल लेते हैं, लेकिन ईपिक को बदलने की कोशिश कम करते हैं। आधार से जुड़ने के बाद ईपिक में बदलाव भी आसान हो जाएगा। आयोग ने बैठक में लोक प्रतिनिधित्व कानून के अनुच्छेद 326 का हवाला दिया और कहा कि इसके तहत वोट देने का अधिकार केवल देश के नागरिकों को मिल सकता है और यह केवल आधार से प्रमाणित हो सकता है। यही कारण है कि इसे आधार से जोड़ना आवश्यक है। इस निर्णय से पहले संविधान से जुड़ी धारा 23(4), (5) और (6) के कानूनी पहलुओं पर विचार किया गया है। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट के 2023 के फैसले को भी ध्यान में रखा गया है, जिसमें आधार को आवश्यक नहीं किया गया था। आयोग के सूत्र मानते हैं कि आधार से ईपिक को जोड़ने के लाभ को देखते हुए मतदाता स्वयं इसके लिए आगे आएंगे।