Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Vote by Postal Ballots || शिक्षकों,कर्मचारियों में दिखा जोश,कतार बद्ध होकर दिया वोट


प्रयागराज:- मेरी लुकस केंद्र पर रविवार को चौथे दिन की विधानसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षण हुआ। चौथे दिन कुल 1012 लोगों ने वोट किया अब तक 5221 शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। मतदान के 6 दिन पहले ही प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदान के दिन का नजारा दिखाई दिया। कतार बद्ध पुरुष एवं महिलाएं अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। गुलाबी बैलेट पेपर पर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के नाम के आगे टिक लगाकर लोगों ने मतदान किया और इस लिफाफे में भरकर बैलट बॉक्स में डाला।

प्रशिक्षण में पहुंचे अधिकांश कर्मचारी हाजिरी लगाने के बाद मतदान में ही जुट गए। प्रशिक्षण के वक्त बेहद कम कर्मचारी ही मौजूद रहे। चौथे दिन मतदान के लिए कर्मचारियों में उत्साह दिखाई दिया। कर्मचारी मतदान के लिए जुटे एक ही केंद्र पर 1000 से अधिक मतदान पहले दिन हुआ है। सबसे अधिक इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर भीड़ लगी थी। पुरुष और महिलाएं कतार बद्ध खड़े थे और उनके लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे।

पीडीए सचिव अजीत सिंह ने बताया कि मतदान के लिए कर्मचारी आगे आएं। जिन कर्मचारियों ने अब तक फार्म-12 नहीं भरा है। वह मौके से फॉर्म भर दें सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर इसके लिए काउंटर बनाया गया है। जो कर्मचारी बचे हैं। वह 21 व 22 फरवरी को भी अपने प्रशिक्षण केंद्र पर मतदान कर सकते हैं।


Exit mobile version