Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

सरकारी स्कूल में निजी क्षेत्र के लोग देंगे सेवा


अगर गृहिणी हैं , तो कम कम 12 वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए अगर कोई भारतीय प्रवासी है तो कम से कम 12 वीं पास जरूरी।

यदि कोई एनआरआई हैं , तो उनके पास ओसीआई कार्ड जरूरी।

कोई सेवानिवृत् व्यक्ति हैं तो स्नातक होना चाहिए

नई शिक्षा नीति | गया:- नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं । इसी कड़ी में केंद्र सरकार की विद्यांजली योजना आयी है । इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक और आर्थिक गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा और गुणवत्ता सुधारने में निजी क्षेत्र और समुदाय के लोगों की मदद ली जाएगी यानि अब सरकारी स्कूलों में निजी क्षेत्र और समुदाय के लोग सेवा देंगे इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई गया जिले में भी विद्यांजली योजना धरातल पर उतारने की कवायद तेज हो रही है । इस संबंध में 25 जून एक बैठक भी होने जा रही है । पढ़ाने और सेवा देने का मौका विद्यांजली योजना के तहत युवा पेशेवरों , सेवानिवृत्त शिक्षकों सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों , गैर सरकारी संगठनों , निजी क्षेत्रों और कॉरपोरेट कंपनियों से जुड़े लोगों को सरकारी स्कूल में सेवा देने का मौका मिलेगा । यानि अगर कोई युवा या सेवानिवृत्त अधिकारी , स्वेच्छा से सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं बच्चों को अपने अनुभव का लाभ देना चाहते हैं , तो उन्हें मौका मिलेगा । इसी तरह अगर कोई निजी क्षेत्र की कंपनी किसी सरकारी स्कूल की आधारभूत संरचना को बेहतर करने लिए मदद करना चाहती हैं , तो वह कर सकती है ।

विद्यांजली योजना को गया जिले लागू करने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है इसको लेकर 25 जून को सभी बीईओ बीआरपी , डाटा ऑपरेटर की बैठक हरिदास सेमिनरी स्कूल में बुलाई गई है । बैठक में स्कूलों के रजिस्ट्रेशन को लेकर निर्देश दिए जाएंगे । सभी स्कूलों का होगा रजिस्ट्रेशन विद्यांजली योजना के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों का रजिस्ट्रेशन होगा । विद्यांजली के पोर्टल पर सभी स्कूलों को अपनी आवश्यकता बतानी होगी यानि कुल कितने शिक्षक हैं , कितने शिक्षकों की कमी हैं , किन – किन विषयों के शिक्षक नहीं हैं , स्कूल में पठन – पाठन सामग्री की क्या स्थिति है , अन्य क्या जरूरतें हैं आदि । दूसरी तरफ अगर कोई व्यक्ति या महिला सरकारी स्कूलों में स्वेच्छा से पढ़ाना चाहती हैं , कोई संगठन या कंपनी मदद करना चाहती है , तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा । इसके बाद बीईओ के नेतृत्व में आवेदन की जांच होगी और स्कूल में सेवा का मौका दिया जाएगा।

सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए केंद्र विद्यांजली योजना लायी गई है इसके लिए सभी सरकारी स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कराना है । गया जिले में कुल 3311 स्कूल हैं । एक जुलाई से सभी स्कूलों का विद्यांजली पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।” शिव शंकर प्रसाद , सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा, गया


Exit mobile version