Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

वैक्सीन नहीं लगवाई तो ऑफलाइन क्लासेज लेना होगा मुश्किल, जानें… क्या है निर्देश


लखनऊ:- प्रदेश की राजधानी में 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों के टीकाकरण को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है। इंटर कॉलेजों में अध्ययनरत 15 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों ने टीकाकरण कराने से किनारा काट रहे हैं। इसके चलते स्कूल प्रबंधन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह ने सभी स्कूल प्रबंधकों व प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर दिशा निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के तहत टीकाकरण नहीं कराने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल कॉलेज की ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल होने में परेशानी हो सकती है।

विदित हो कि  07 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो गया है। इसी क्रम में स्कूलों कालेजों में भी कैंप लगाकर छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी दरम्यान राजकीय इंटर कॉलेजों, अशासकीय विभिन्न कालेजों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यो के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत के बैठक में यह बात सामने आई कि टीकाकरण के लिए बच्चे काफी कम संख्या में आ रहे हैं। डीआईओएस ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्कूल-कॉलेजों को पत्र जारी किया। इसके तहत बिना टीकाकरण बच्चों को ऑफलाइन क्लास या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। डीआईओएस ने यह स्पष्ट किया कि स्कूल नियत समय तक शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएं जाने की रिपोर्ट भेजें।


Exit mobile version