UPTET/CTET

UPTET-2021 Objectionable Que. || यूपीटीईटी परीक्षा के ये विवादित प्रश्न, जिन पर मिल सकता है आपको बोनस अंक


प्रश्न:- अधिगम हेतु निम्न में से क्या सर्वाधिक आवश्यक है?

(a) निर्देशन

(b) परिपक्वता

(c) रुचि

(d) अभिप्रेरणा

Objection:- एनसीईआरटी बुक के अनुसार इस प्रश्न का सही उत्तर (d) अभिप्रेरणा है। जबकि उत्तरमाला में इसका उत्तर (ब) परिपक्वता दिया गया है।

प्रश्न:-परिस्थितिकी तंत्र के घटक हैं?

(a) उत्पादक उपभोक्ता व अपघटक

(b) उत्पादक व उपभोक्ता

(c) जैविक तथा अजैविक पदार्थ

(d) पौधे एवं जंतु

Objections:- इस प्रश्न पर कई परीक्षार्थियों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। एनसीईआरटी के अनुसार इस प्रश्न का सही उत्तर (c) जैविक तथा अजैविक पदार्थ होगा। जबकि उत्तरमाला में भी दिया गया है।

प्रश्न:- एमपीपीआई (MPPI) परीक्षण का उपयोग निम्न में से किसके मापन में किया जाता है?

(a) सृजनात्मकता

(b) संप्राप्ति

(c) बुद्धि

(d) व्यक्तित्व

Objections:- इस प्रश्न का सही उत्तर (d) व्यक्तित्व (Personality) है जो कि प्रश्न का सही उत्तर है लेकिन विवाद यह है कि प्रश्न में MMPI (Minnesota Multiphasic Personality Inventory की जगह MPPI दिया गया है।

प्रश्न:- घास भूमि क्षेत्र के परितंत्र के खाद्य श्रृंखला में सबसे उच्च स्तर का उपभोक्ता क्या होता है?

(a) शाकाहारी और मांसाहारी दोनों

(b) जीवाणु

(c) मांसाहारी

(d( शाकाहारी

Objections:- विषय विशेषज्ञों के मुताबिक इस प्रश्न का सही जवाब से (c) मांसाहारी होगा। जबकि कुछ टेक्सट बुक्स के मुताबिक इसका सही उत्तर (ब)जीवाणु (बैक्टीरिया) हो सकता है।

प्रश्न:- निम्नलिखित में ग्रंथियों के आधार पर व्यक्तित्व के विभिन्न प्रकारों की चर्चा किसने की है?

(a) स्प्रेंजर

(b) कैनन

(c) जुंग

(d) क्रैशमर

Objections:- इस प्रश्न का सही उत्तर भी (b) कैनन है। जोकि यूपीटीईटी उत्तर माला में भी दिया गया है। परंतु वर्ष 2017 में आयोजित यूपीटीईटी परीक्षा की फाइनल उत्तर कुंजी में इसका उत्तर कैनन और क्रैशमर दोनों को माना गया था।

प्रश्न:- आंख की किरकिरी होने का अर्थ है?

(a) बहुत प्रिय होना

(b) कष्टदायक होना

(c)धोखा देना

(d) अप्रिय लगना

Objections:- विशेषज्ञ के अनुसार विकल्प में दिए गए (b) और (d) इस प्रश्न के सही उत्तर हैं। जबकि यूपीटीईटी की उत्तर कुंजी में विकल्प (d) अप्रिय लगना दिया गया है।

प्रश्न:- शैशवकाल का समय है?

(a) 15 वर्ष तक

(b) जन्म से 6 वर्ष तक

(c) जन्म से 2 वर्ष तक

(d) 12 वर्ष से 18 वर्ष तक

Objections:- विषय विशेषज्ञ के मुताबिक इस प्रश्न का सही उत्तर (a) जन्म से 2 वर्ष तक होना चाहिए। परंतु उत्तरमाला में इसका उत्तर का जन्म से 6 वर्ष तक दिया गया है। विषय विशेषज्ञ का कहना है कि अभ्यर्थी इस प्रश्न के लिए अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। एनसीईआरटी एनआईओएस इग्नू बुक से इस सवाल का सही उत्तर चैलेंज किया जा सकता है


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button