Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPTET-2021 Answer-Key || उत्तरमाला जारी, 01 फरवरी तक ली जाएंगी ऑनलाइन आपत्तियां, उत्तर कुंजी में भी नहीं सुधारी गई पिछली गलतियां


उत्तर माला में आपत्ति के लिए अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न ₹500 शुल्क ऑनलाइन माध्यम से देना होगा

प्रयागराज:-उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की उत्तरमाला बृहस्पतिवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट उत्तरमाला देख सकते हैं शुक्रवार दोपहर बाद से अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से उत्तर कुंजी के प्रश्नों पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते , आपत्ति 1 फरवरी तक ही सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के मुताबिक जारी उत्तर माला पर आपत्ति के लिए अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न ₹500 शुल्क जमा न करने पर आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। अभ्यर्थी की आपत्ति विषय विशेषज्ञों की ओर से सही पाए जाने पर भुगतान किया गया शुल्क परीक्षा फल घोषित होने के बाद ऑनलाइन खाते में वापस कर दिया जाएगा। आपत्ति सही नहीं होने पर शुल्क वापस नहीं होगा। अभ्यर्थियों की ओर से दर्ज कराई गई आपत्तियों को विषय विशेषज्ञों से जाँज कराकर अंतिम उत्तर माला जारी की जाएगी। अंतिम उत्तर माला में आपत्तियाँ नही स्वीकार होगी।

ऑनलाइन आपत्ति के समय अभ्यर्थियों को साक्ष्य/अभिलेख वेबसाइट पर अपलोड नही करना है। आपत्ति के साक्ष्य के रूप में अभ्यर्थियों को सिर्फ किताब का नाम, पृष्ठ संख्या, प्रश्न के सामने रिमार्क विकल्प पर अंकित कर सकते है। नियत तिथि 01 फरवरी के बाद किसी प्रकार की आपत्ति पर विचार नही किया जायेगा। ऑनलाइन माध्यम के अलावा दूसरे माध्यमों से की जाने वाली आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

उत्तर कुंजी में भी नहीं सुधारी गई पिछली गलतियां

अभ्यर्थियों का आरोप है कि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 2017 का लगभग 70% प्रश्न रिपीट किया गया था। वही उत्तर कुंजी में भी वही गलती दोहराई गई है, जो 2017 में जारी उत्तर कुंजी के प्रश्नों पर थी। अभ्यर्थी पंकज मिश्र का कहना है कि 2017 प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न आंख की किरकिरी होना का अर्थ में- एक विकल्प सही दिया गया है जबकि इसके दो विकल्प सही हैं पहला अप्रिय लगना और दूसरा कष्टदायक होना जबकि पीएनपी ने एक को ही सही माना है 2017 में भी इस प्रश्न पर विवाद हुआ था बाद में कोर्ट ने दोनों विकल्प सही माना था। इसके अलावा भी अभ्यर्थियों ने मानसिक उद्वेलन प्रतिमान का प्रयोग निमभन में से किसके शिक्षण हेतु किया जाता है अधिगम हेतु निमभन में क्या सर्वाधिक आवश्यक है आदि प्रश्नों के उत्तर पर आपत्तियां की हैं।


Exit mobile version