Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपीटीईटी प्राइमरी के अंकपत्र भेजे गए डायट जल्द होगा वितरण


यूपीटीईटी प्राइमरी के अंकपत्र भेजे गए डायट जल्द होगा वितरण

प्रयागराजः बीएड (बैचलर आफ एजुकेशन) बनाम डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) विवाद के कारण उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2021 के प्राइमरी के अंकपत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हाई कोर्ट द्वारा रोक हटाने के बाद उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने अंकपत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को भेज दिए हैं। प्राइमरी टीईटी में 4,43,558 अभ्यर्थी सफल हुए थे। कुछ जिलों में अंकपत्र नहीं पहुंचे हैं। जल्द ही अभ्यर्थियों को अंकपत्र दे दिए जाएंगे।

यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को हुई थी, जिसका परिणाम आठ अप्रैल 2022 को घोषित किया गया था। डीएलएड प्रशिक्षितों की याचिका पर हाई कोर्ट ने प्राइमरी का अंकपत्र वितरण रोक दिया था। अब हाई कोर्ट ने रोक हटा ली है।


Exit mobile version