असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा, आसान रहे GK के सवाल, विषयों से तय होगी मेरिट, सवालो ने ललझाया।

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में 60 फीसदी से अधिक रही उपस्थिति

16 विषयों की हुई भर्ती परीक्षा, अब 13 नवम्बर व 28 नवम्बर को होगी अगले चरणों की परीक्षायें।

प्रयागराज: प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए शनिवार 30 अक्टूबर 2021 को आयोजित पहले चरण की परीक्षा में 60 फ़ीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अभ्यर्थी को सामान्य ज्ञान GK के सवालों आसान लगे, लेकिन इस बार सभी विषयों के पाठ्यक्रम रिवाइज होने के कारण विषयों से पूछे गए सवालों ने अभ्यर्थियों को थोड़ा उलझाया। विशेषज्ञों के अनुसार मेरिट अब विषयों से ही निर्धारित होगी 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में आयोजित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:00 से 11:00 और अपराहन 2:00 से 4:00 तक आयोजित की गई। कुल 16 विषयों की परीक्षा थी जिसके लिए 34824 पंजीकृत छात्र थे। दोनों पालियों में 08-08 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार दोनों पालियों की परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 60 फीसदी से अधिक रही। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी डॉ विजय मधेशिया, डॉ घनश्याम यादव, प्रवीण पांडे, दीपक कुमार, अमित पांडे ने बताया कि पेपर संतुलित था। कुल 100 सवाल पूछे गए थे इसमें सामान्य ज्ञान के 30 सवाल का मंत्र और बाकी 70 सवाल विषयों से पूछे गए थे अभ्यर्थी आलोक शुक्ला, निधि त्रिपाठी, अलका पांडे, प्रगति सिंह, गायत्री विश्वकर्मा का कहना है कि सामान्य ज्ञान के सवाल आसान थे, लेकिन विषयों के पाठ्यक्रम रिवाइज होने के कारण विषयों से जुड़े सवालों को हल करने में थोड़ा माथापच्ची करनी पड़ी। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को लगता है कि इस बार लिखित परीक्षा की मेरिट विषयों से ही निर्धारित होगी। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए दूसरे चरण की परीक्षा 13 नवंबर और तीसरे चरण की परीक्षा 28 नवंबर को प्रस्तावित है दूसरे चरण में 18 विषयों की परीक्षा होनी है।

इन विषयों की हुई परीक्षा:

पहली पाली में B.Ed, रसायन विज्ञान, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स, एनिमल हसबेंडरी, बॉटनी, फिजिकल एजुकेशन, एग्रीकल्चर स्टैटिक्स और दूसरी पाली में कॉमर्स, एग्रीकल्चर केमिस्ट्री, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, भूगोल, संस्कृत, महिला अध्ययन, मानव विज्ञान, एग्रीकल्चर बॉटनी विषय की परीक्षा हुई।

सामान्य ज्ञान के कुछ सवाल:

सवाल- प्राचीन भारत में विवाह के कितने प्रकार थे?

विकल्प 10, 8, 6, 12

सवाल:- किस भारतीय राष्ट्रवादी नेता ने दांडी मार्च की तुलना नेपोलियन की पेरिस यात्रा से की?

विकल्प- लाला लाजपत राय, जेएल नेहरू, अबुल कलाम आजाद, सुभाष चंद्र बोस

सवाल:- भारत में 1857 में पुरानी राइफल के स्थान पर जिस नई राइफल का प्रयोग करने का निर्णय लिया गया?उसका नाम क्या था?

विकल्प- ब्राउन बेन, ब्राउन बाइट, एनफील्ड राइफल, ब्राउन बेन एवं ब्राउन ब्राइट दोनों।

सवाल:- भारत के संविधान का अनुच्छेद 21a प्रावधान करता है?

विकल्प- अल्पसंख्यक अधिकार, प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता, शोषण के विरुद्ध अधिकार, शिक्षा का अधिकार

सवाल:- टोक्यो ओलंपिक 2020 (2021 में खेला गया) में प्रथम गोल्ड मेडल किसने जीता?

विकल्प- यांग कियान, अंजलि भारद्वाज, यूंतो हरिगोमो, ओसाका।

सवाल:- निम्नलिखित देशों में से मई 2021 में किसने चाइना (17+) 1 संघ से अपने को अलग कर लिया?

विकल्प- आर्मेनिया, ब्राजील, लिथुआनिया, क्रोएशिया।

सवाल:- उत्तर प्रदेश में सबरी संकल्प योजना निम्न में से किस लक्ष्य के साथ शुरू की गई?

विकल्प- कुपोषण समाप्त करने के लिए, निर्धन परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए, परित्यक्त महिलाओं के सरल के लिए, स्नातक तक बालिकाओं की शिक्षा के लिए।

सवाल:- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?

विकल्प- सीडी देशमुख, हुमायन कबीर ,डॉ0 शांति स्वरूप भटनागर, डॉ0 मनमोहन सिंह।

सवाल:- सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जिसका उपयोग वेब पृष्ठों को दिखाने में किया जाता है उसे कहते हैं?

विकल्प:- ब्राउज़र, होस्ट, साइट, लिंक।

सवाल:- निम्न में से कौन सा भारतीय राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है?

विकल्प- झारखंड, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर।

सवाल:- भारत में अब तक कितनी बार वित्तीय आपात स्थिति घोषित घोषित की गई है?

विकल्प- पांच बार, एक बार, चार बार, कभी नहीं।

सवाल:- दीपोत्सव 2019 का आयोजन उत्तर प्रदेश के किस जिले में किया गया था?

विकल्प- काशी, मथुरा, अयोध्या, प्रयागराज।


Leave a Reply