Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UP Board Exam 2021-22 || नहीं चलेगा परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी खराब होने का बहाना, बोर्ड ने केंद्रों से सीसीटीवी कैमरे की मांगी रिपोर्ट


Pratapgarh:- यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी में खराबी का बहाना नहीं चलेगा । परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराना होगा । बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों से इसकी रिपोर्ट मांगी है । यदि खामी है तो परीक्षा से पहले सीसीटीवी दुरुस्त कराकर बोर्ड को बताना होगा । यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार जिले में हाईस्कूल व इंटर को मिलाकर कुल एक लाख 9 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे । परीक्षा में नकल पर अंकुश लगाने के लिए विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं । जिले के विभिन्न विद्यालयों के 4107 परीक्षार्थियों की फोटो में चेहरा स्पष्ट नहीं होने पर उनका सत्यापन कराया जा रहा है । परीक्षा के दौरान कंट्रोलरूम से सभी केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी होगी । परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे का मेन पैनल कंट्रोलरूम से कनेक्ट रहेगा । इससे वहां की हर गतिविधि पर नजर बनी रहेगी । इससे पहले बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों से सीसीटीवी कैमरे की स्थिति की रिपोर्ट मांगी है । सीसीटीवी कैमरा चल रहा है या नहीं , यदि खराबी है तो किस तरह की ।

परीक्षा केंद्रों से रिपोर्ट मिलने के बाद बोर्ड सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कराने के लिए समय देगा । परीक्षा से पहले सीसीटीवी कैमरे हर हाल में ठीक कराने होंगे । दरअसल , परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे में खामी दिखाकर नकल का खेल भी चलता है । पूर्व की परीक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे में खामी दिखाकर नकल कराने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं । जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ . सर्वदानंद ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं । नकल पर अंकुश लगाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ।


Exit mobile version