UP B.Ed. Counselling 2021: कल 17 सितंबर से शुरू हो रहा बी.एड कॉउंसलिंग का महाकुम्भ, लखनऊ विवि ने जारी किए दिशा-निर्देश


● यूपी बीएड काउंसलिंग 17 सितंबर से, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो काउंसलिंग रहेगी आसान

● यूपी बीएड काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी, एक महीने चलेगी चार राउंड की प्रक्रिया

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अगस्त में कराई गई उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की काउंसिलिंग 17 सितम्बर से शुरू होगी। चार फेज व एक पूल प्रक्रिया में होने वाली इस काउंसिलिंग का पूरा शेड्यूल शनिवार को जारी कर दिया गया। संयुक्त प्रवेश-परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करके (जहां से अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा था), काउन्सिलिंग के लिए पंजीकरण कराकर शुल्क व अग्रिम शुल्क जमा कर विश्वविद्यालय/महाविद्यालय चुन सकते हैं। काउंसलिंग सम्बंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

जारी किए काउंसिलिंग शेड्यूल के अनुसार यह प्रक्रिया 17 सितम्बर से शुरू होकर 13 अक्टूबर तक चलेगी। उसके बाद बची हुई सीटों के लिए पूल काउंसलिंग कराई जाएगी, जो कि 27 अक्टूबर तक चलेगी। उसके बाद अभ्यर्थियों को कॉलेज एलॉटमेंट लेटर दिए जाएंगे।

 प्रो. बाजपेयी ने कहा कि अभ्यर्थी काउंसलिंग शुरू होने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज एकत्र कर लें और शुल्क आदि की भी व्यवस्था कर लें। यदि किसी अभ्यर्थी को कोई भी अर्हता प्रमाण पत्र अभी तक नहीं मिला है तो वह पहले ही इसकी व्यवस्था भी कर ले। अभ्यर्थी ‘च्वाइस-फिलिंग’ के लिए अपनी पसंद के बीएड कॉलेजों के कोड नोट भी कर सकते हैं जिससे बाद में उन्हें आसानी होगी।

◆ काउंसलिंग शेड्यूल


फेज एक (रैंक 01 से 75000 तक)

17 से 21 सितम्बर- रजिस्ट्रेशन

21 से 24 सितम्बर- च्वाइस फिलिंग

25 सितम्बर- एलॉटमेंट

26 से 29- सीट कन्फर्मेशन और फीस का भुगतान


फेज दो (रैंक 75001 से 200000 तक और छूटे हुए अभ्यर्थी)

25 से 28 सितम्बर- रजिस्ट्रेशन

26 से 29 सितम्बर- च्वाइस फिलिंग

30 सितम्बर- एलॉटमेंट

01 से 05 अक्टूबर- सीट कन्फर्मेशन और फीस का भुगतान


फेज तीन (रैंक 200001 से 350000 तक और छूटे हुए अभ्यर्थी)

30 सितम्बर से 03 अक्टूबर- रजिस्ट्रेशन

01 से 04 अक्टूबर- च्वाइस फिलिंग

05 अक्टूबर- एलॉटमेंट

06 से 08 अक्टूबर- सीट कन्फर्मेशन और फीस का भुगतान

फेज चार (रैंक 350001 से अंत तक और छूटे हुए अभ्यर्थी)

05 से 08 अक्टूबर- रजिस्ट्रेशन

06 से 09 अक्टूबर- च्वाइस फिलिंग

10 अक्टूबर- एलॉटमेंट

11 से 13 अक्टूबर- सीट कन्फर्मेशन और फीस का भुगतान

  पूल काउंसिलिंग

14 से 21 अक्टूबर- डाटा मिलान

22 से 25 अक्टूबर- रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग

26 अक्टूबर- केवल च्वाइस फिलिंग

27 अक्टूबर- एलॉटमेंट

28 अक्टूबर से मिलेंगे एलॉटमेंट लेटर

चारों फेज और उसके बाद पूल काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद 28 से 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थी अपने एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। लेटर मिल जाने के बाद उन्हें सारे दस्तावेज लेकर अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। संभवत: नवम्बर में दीवाली के बाद बीएड की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

 

अच्छा रहेगा अगर अभ्यर्थी काउंसलिंग शुरू होने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज एकत्र कर लें और काउंसलिंग/विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय शुल्क आदि की भी व्यवस्था कर लें।

 

यदि किसी अभ्यर्थी को कोई भी अर्हता प्रमाण पत्र अभी तक नहीं मिला है तो वह काउंसलिंग शुरू होने से पहले इसकी व्यवस्था भी कर ले। अभ्यर्थी ‘च्वाइस-फिलिंग’ प्रक्रिया में विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के चयन से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों की सूची से अपनी पसंद के बीएड कॉलेजों के कोड नोट कर लें। 

 

अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया को सहज बनाने का पूरा प्रयास किया किया जा रहा है। 

◆ 4 राउंड में होगी काउंसलिंग

– राउंड एक: प्रथम काउंसलिंग

– राउंड दो: पूल काउंसलिंग

– राउंड तीन: सीधा प्रवेश

– राउंड चार: अल्पसंख्यक सीटों पर सीधा प्रवेश

कॉलेज में रिपोर्ट करने के लिए ये हैं जरूरी दस्तावेज

– लविवि द्वारा जारी प्रोविजनल एलॉटमेंट सर्टिफिकेट

– प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, स्कोर कार्ड की प्रति, जन्म तिथि प्रमाण पत्र (दसवीं की मार्कशीट/प्रमाणपत्र)

– आरंभ से अर्हता तक सभी अंकपत्र व प्रमाण पत्र

– कैटेगरी सबकैटेगरी, वेटेज प्रमाण 

– सरकार द्वारा जारी कोई भी मूल फोटो पहचान पत्र (आधार, डीएल, वोटर आईडी आदि)

– दो पासपोर्ट साइज के फोटो 

– फीस की रसीद भी अपने साथ रखनी होगी। 

◆ इन बातो का भी ध्यान रखें

– शुल्क वापसी के लिए बैंक खाते का विवरण 

– जनधन खाते का विवरण न दें, क्रेडिट सीमा सीमित के कारण उसमें शुल्क वापसी संभव नहीं 

– बीएड प्रवेश परीक्षा की मार्कशीट (ओरिजनल) 

– प्रोविजनल या इंटरनल मान्य नहीं होगी इसलिए असली मार्कशीट रखना अनिवार्य है

काउंसलिंग प्रक्रिया

–  पंजीकरण करना अनिवार्य है

– काउंसलिंग व अग्रिम कॉलेज शुल्क का भुगतान (सीट नहीं मिलती तो अभ्यर्थी को कॉलेज शुल्क वापस होगा) 

– च्वाइस फिलिंग कॉलेज आवंटन 

– प्रोविजनल एलॉटमेंट सर्टिफिकेट डाउनलोड

– आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना भी इस प्रक्रिया का हिस्सा है

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 06 अगस्त को प्रदेश के 1476 केंद्रों पर आयोजित उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश-परीक्षा की प्रवेश काउंसलिंग 17 सितंबर से प्रस्तावित की गई है। प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा के स्टेट रैंक धारक अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन करके काउंसलिंग हेतु अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराकर काउंसलिंग शुल्क व अग्रिम शुल्क जमा कर मनपसंद विश्वविद्यालय व महाविद्यालय चुन सकते हैं।

इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपनी रैंक के अनुसार काउंसलिंग हेतु अपना पंजीकरण कर सकते हैं। ऑनलाइन ऑफ. कैंपस काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द उपलब्ध होगा। अभ्यर्थियों को सुझाव दिया कि वह काउंसलिंग के पूर्व काउंसलिंग हेतु जरूरी सभी अभिलेखों को एकत्र कर लें।

अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया में विश्वविद्यालय-महाविद्यालय चयन के पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की सूची से अपनी पसंद के बीएड महाविद्यालयों के कोड नोट कर लें तथा उन्हें अपनी रूचि के क्रम में अधिकाधिक संख्या में भरें। जिससे वे अपने पसंद के विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकें। बता दें कि प्रवेश परीक्षा में 5,32,076 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 27 अगस्त को जारी किया गया था।


Leave a Reply