MDM (मध्यान्ह भोजन योजना)बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

मिड-डे-मील में नमक रोटी देने के मामले में निलंबित शिक्षक से लिपटकर रोते दिखाई दिए बच्चे


मिड-डे-मील में नमक रोटी देने के मामले में निलंबित शिक्षक से लिपटकर रोते दिखाई दिए बच्चे

सोनभद्र :-

मिडडेमील में नमक रोटी देने के मामले में शिक्षक निलंबित।

निलंबित शिक्षक से लिपटकर रोते दिखाई दिए बच्चे।

बच्चों से विदा लेते समय फूट-फूट कर रोते दिखे शिक्षक।

बच्चों ने प्रधानाध्यापक शिक्षक को बताया निर्दोष।

ग्राम प्रधाम ने नहीं पहुंचाया था मिडडेमील का सामान।

शिक्षक के जाने के बाद हम भी नही आएंगे स्कूल- बच्चे।

प्रधानाध्यपक के समझाने के बाद शांत हुए बच्चे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button