यूजीसी नेट का बदलेगा पाठ्यक्रम
एनईपी के तहत सभी 83 विषयों में होगा बदलाव
नई दिल्ली:- विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर बनने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नेट) के सिलेबस में छह सालों के बाद बदलाव होने जा रहा है। विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) के विशेषज्ञों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत यूजीसी नेट परीक्षा के सभी 83 विषयों का नया सिलेबस तैयार कर लिया है। यूजीसी काउंसिल ने भी इसे मंजूरी दे दी है। अगले साल जून की नेट से यह लागू होने की उम्मीद है। यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि नेट परीक्षा के सिलेबस में बदलाव किया जा रहा है। यूजीसी काउंसिल से बदलाव को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही नए सिलेबस का ड्राफ्ट राज्यों व विवि के साथ साझा कर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। सभी हितधारकों के सुझावों के आधार पर नेट का नया सिलेबस जारी किया जाएगा।
परीक्षा 6 से 14 दिसंबर तक:
एनटीए ने छह दिसंबर से शुरू होने वाली यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। एनटीए ने छह से 14 दिसंबर तक चलने वाली सभी 83 विषयों की डेट और शिफ्ट का शेड्यूल अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और उच्च शिक्षण संस्थानों में अस्सिटेंट प्रोफेसर की शैक्षणिक योग्यता के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित होगी। नवंबर के आखिरी सप्ताह में परीक्षा केंद्रों की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। छात्र एनटीए वेबसाइट पर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा से जडी जानकारी जांच सकते हैं।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat