त्रुटि रहित यू-डायस प्रपत्र भरने की बीएसए ने बताईं बारीकियां
बहराइच:- राजकीय बालिका इंटर कालेज में सोमवार को परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक संकुल का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ । बीएसए अजय कुमार ने यू – डायस प्रपत्र भरने की बारीकियां बताई । उन्होंने त्रुटि रहित डाटा भरने पर जोर दिया । जिला शैक्षिक सूचना प्रभारी इसरार अली यू – डायस डाटा प्रपत्र में प्रविष्टियों को सही भरने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक संकुल ( नोडल ) को शैक्षिक इंडीकेटर्स के बारे में जानकारियां दी । कहा कि यू – डायस डाटा पूर्णतया सूचनाओं पर आधारित है । ये सूचनाएं आंकड़ों के रूप में एकत्र की जाती हैं । उद्देश्यों की प्राप्ति सूचनाओं की सार्थकता एवं सत्यनिष्ठा पर निर्भर करती है ।
यदि आंकड़े त्रुटिपूर्ण होंगे तो परिणाम भी त्रुटिपूर्ण प्राप्त होगें । आंकड़े प्रपत्र में सही भरे जाएं । डीसी प्रशिक्षण श्रवण कुमार , राकेश कुमार मिश्र , अखिलेश शुक्ल , राकेश कुमार सिंह ने सुझाव रखे ।