डीएम के निरीक्षण से शिक्षकों में मचा हड़कंप

ज्ञानपुर: क्षेत्र के कम अपोजिट विद्यालय चकसीखारी में शनिवार को डीएम आर्य का गौरी ने निरीक्षण किया डीएम के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा स्कूल की जमीन पर हुए अवैध कब्जा वुडलैंड पड़ेगा को शीघ्र हटवाने का डीएम ने निर्देश दिया है बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने की हिदायत दी है।

इस दौरान डीएम ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाने में शिक्षक किसी तरह की लापरवाही ना बरतें शिक्षकों की मेहनत से ही बच्चों का भविष्य मरता है रसोई में देखा तो मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन में आलू परवल व टमाटर की सब्जी एवं सोयाबीन का प्रयोग किया था डीएम ने सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्वक मध्यान भोजन बनाने का निर्देश दिया स्कूल में नियमित साफ-सफाई कराने का निर्देश भी दिया ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि स्कूल की जमीन पर जो भी अवैध कब्जा हुआ है उसे शीघ्र खाली कराया जाए कायाकल्प के तहत कक्षाओं में टाइल्स व रनिंग वाटर की व्यवस्था अतिशीघ्र की जाए परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अच्छी सुविधा मुहैया कराई जाए उधर डीएम के निरीक्षण को लेकर शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा।


Leave a Reply