राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंचा छात्रों की पिटाई का मामला
प्रयागराज:- रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी परीक्षा में धांधली के आरोप में प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थियों को पुलिस द्वारा लाठियों से पीटने, हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता ज्ञानेंद्र सिंह यादव ने मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली तक की है।
अधिवक्ता लिखित शिकायत पर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए जवाब तलब शुरू कर दिया है। इस संबंध में ज्ञानेंद्र सिंह की ओर से जवाबी पत्र भेजकर बताया गया है कि आयोग मामले का संज्ञान लेकर देख रहा है अधिवक्ता ने बघाड़ा के लाज में घुसकर पुलिस की बर्बरता की शिकायत की है साथ ही वीडियो भी भेजा है।