तबादले के लिए डिप्टी सीएम व महानिदेशक से मिले शिक्षक
लखनऊ। परस्पर तबादले और शिक्षकों का जोड़ा न टूटे इसके लिए बेसिक के शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मुलाकात की।
उपमुख्यमंत्री से मुलाकात में शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों का जिले के अंदर व एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादला जनवरी के पहले सप्ताह में किया जाए। इसके लिए आवश्यक निर्देश 30 दिसंबर तक जारी किया जाएं। इस पर उपमुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मुलाकात में भी इस समस्या के अलावा शिक्षामित्रों की समस्या पर चर्चा की गई। वार्ता के दौरान महानिदेशक ने कहा कि 18 जनवरी को होने वाली विभागीय बैठक में इसका प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें। आश्वस्त किया कि किसी भी शिक्षक का जोड़ा न टूटे इसका रास्ता खोजा जा रहा है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में हुई वार्ता में संघ के अमित सिंह, श्याम शंकर यादव, रामधन, अमरेंद्र सिंह, नीरज, अनुराग सिंह, संदीप दत्त आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat