बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

English Medium Basic School // ढाई साल बाद भी परिषदीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों को नहीं मिले शिक्षक, विद्यालय विकल्प भरवाने के बाद भी नही मिली तैनाती


प्रयागराज:- बेसिक शिक्षा परिषद के अंग्रेजी माध्यम से संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को ढाई साल बाद भी योग्य शिक्षक नहीं मिल सके। जिले के अंग्रेजी माध्यम परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के चयन के लिए 25 मार्च 2019 तक आवेदन लिए गए थे। 16 मई को लिखित परीक्षा हुई 26 जून से 1 जुलाई तक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। 31 अगस्त और 1 सितंबर 2019 को विद्यालय के विकल्प भरवाए गए लेकिन इसके बाद से पद स्थापन की कार्रवाई नहीं हो सकी।

चयनित शिक्षकों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से बीएसए कार्यालय तक दौड़ लगाकर हार गए। लेकिन कुछ भी नहीं हुआ यह स्थिति तब है जब सरकार ने महत्वकांक्षी पहल के तहत परिषदीय विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से शुरू किया था। ग्रामीण इलाके के अंग्रेजी स्कूलों के प्रति अभिभावकों ने भी रुझान दिखाया था। इस स्कूल के बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम की किताबें छपवा दी गई लेकिन उन्हें पढ़ाने वालों का इंतजाम नहीं हो सका।

अकेले प्रयागराज में ही लगभग 500 शिक्षकों की तैनाती फँसी है। इसके अलावा लखनऊ, मथुरा, फतेहपुर व बदायूं आदि 1 दर्जन से अधिक जिलों में तैनाती नहीं हो सकी है। जिले में 112 प्राथमिक और 24 उच्च प्राथमिक अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय हैं


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button