Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षा को जनांदोलन बनाएं शिक्षक व अफसर: प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा


शिक्षा को जनांदोलन बनाएं शिक्षक व अफसर: प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा

अयोध्या:- ऑपरेशन कायाकल्प से बेसिक शिक्षा के स्कूलों में सारी भौतिक जरूरतें पूरी हो जा रही हैं। ऐसे में अब शिक्षकों को मनोयोग से बच्चों को शिक्षा देने में जुट जाना चाहिए। शिक्षक और अफसर इस अभियान को जनांदोलन का रूप दें। अभिभावकों को भी इसमें शरीक करें। डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित मंडलीय कार्यशाला में यह विचार बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने व्यक्त किए।

महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि बच्चों के जरिए शिक्षक समाज की रचना करता है। इसलिए शिक्षक को बहुत सजग रहने की जरूरत है। क्योंकि वह जो आकार बच्चों को देगा, वही स्वरूप समाज और देश का भी होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक और अधिकारीगण समय की पाबंदी का पूरा पालन करें। समय पर विद्यालय खोलें और बच्चों को इस तरह से ढालें कि वे घर पहुंचकर भी दो घंटे पढ़ाई करें। इस दौरान बताया गया कि निपुण भारत अभियान में हर जिले में एक ब्लाक को आदर्श बनाया जाना है। इसमें बाराबंकी में दो और अमेठी में एक ब्लाक का चयन हो गया है।

अयोध्या, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर जिले में भी एक एक ब्लाक का चयन कर पूरे ब्लाक को निपुण बनाने का काम किया जाए।सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा रामसागरपति त्रिपाठी ने कहा कि मंडल स्तर पर इस दिशा में बेहतर काम का जिम्मा सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों के जिम्मे है। वे ऑपरेशन कायाकल्प के सारे बिंदुओं को पूरा कराएं और शैक्षिक गुणवत्ता को निखारें। इस दौरान मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी नितीश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या संतोष राय समेत मंडल के सभी बीएसए, डीपीआरओ, बीईओ मौजूद रहे।

किसी शिक्षक का बेवजह उत्पीड़न न हो:

मंडलायुक्त-अयोध्या:- मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि अधिकारी किसी भी शिक्षक का बेवजह उत्पीड़न न करें। बल्कि अच्छे शिक्षकों को रोल मॉडल के तौर पर पेश करें। उनका उत्साह बढ़ाएं। उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित भी करें। ताकि इसका अच्छा संदेश अन्य शिक्षकों में भी जाए। मंडलायुक्त ने यह निर्देश बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान कही।आयुक्त सभागार में बैठक के दोरान उन्होंने कहा कि जो शिक्षक अच्छा काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें भी चिह्नित किया जाए। शिक्षकों की उपस्थिति की सघन जांच कराई जाए और शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचें, यह भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद चंद्र जैन, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा और सभी बीएसए भी मौजूद रहे।


Exit mobile version