स्थानान्तरण (Transfer)

शिक्षक दंपती ने एक जिले में मांगा तबादला, मिला आश्वासन


शिक्षक दंपती ने एक जिले में मांगा तबादला, मिला आश्वासन

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षक दंपती ने एक जिले में तबादले की मांग के लिए निदेशालय में मंगलवार को धरना दिया। धरने में विभिन्न जिलों से आए करीब 300 शिक्षक शामिल हुए। रीना वर्मा व नितिन शर्मा समेत अन्य शिक्षकों ने कहा कि पति और पत्नी की अलग-अलग जिलों में तैनाती से वे अपने बच्चों और बुजुर्ग माता पिता की देखभाल नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा से शिक्षकों की वार्ता हुई। इसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि 10 दिन में तबादले का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। इसके बाद शिक्षकों ने धरना खत्म कर दिया। शिक्षकों ने कहा कि 10 दिन में तबादला पॉलिसी नहीं आई तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।

Transfer


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button