Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

नई शिक्षा नीति पर सीएसजेएमयू में संगोष्ठी 15 को


नई शिक्षा नीति पर सीएसजेएमयू में संगोष्ठी 15 को

कानपुर। नई शिक्षा नीति पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में 15 अक्तूबर को नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी रहेंगे और अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर, समाजसेवी सीए वीरेंद्रजीत सिंह व अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय प्रभारी उच्च शिक्षा महेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री डॉ. दिलीप सरदेसाई ने दी । बुधवार को सीएसजेएमयू के एकेडमिक सेंटर में प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। कहा, सेमिनार से निकले सुझावों को यूजीसी, आईएसएसआर के साथ प्रदेश व देश के शिक्षा मंत्रालय को भी भेजा जाएगा। जिससे नई शिक्षा नीति को बेहतर बनाने के लिए अच्छे सुझावों को शामिल किया जा सके। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, सीडीसी निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी, प्रो. मनोज अवस्थी आदि मौजूद रहे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version