बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

परिषदीय विद्यालयों में एक घंटा अतिरिक्त रुकने की बाध्यता समाप्त करने की मांग


परिषदीय विद्यालयों में एक घंटा अतिरिक्त रुकने की बाध्यता समाप्त करने की मांग

Prerna DBT App New Version 1.0.0.48 Download या अपडेट करने के लिए Click करे!

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने गर्मी को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई का समय सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित किया है। किंतु शिक्षकों व कर्मचारियों को 1.30 बजे तक विद्यालय में रुकने का निर्देश दिया है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव व महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को पत्र भेजकर शिक्षकों के लिए अतिरिक्त एक घंटा विद्यालय में रुकने की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की है।

एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को भी राहत देनी चाहिए, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर में बिजली की कटौती भी होती है। नेटवर्क न आने या धीमा चलने के कारण ऑनलाइन फीडिंग का कार्य भी किया जाना संभव नहीं होता। ऐसे में शिक्षक विद्यालयों में रुककर कौन से काम करेंगे? उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए गए इस अतिरिक्त एक घंटे को अनिवार्य ना बनाकर वैकल्पिक बनाया जाए।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button