Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

School reopening || 01 फरवरी से इन राज्यों में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जाने…लेटेस्ट अपडेट्स


महामारी संक्रमण के मामले अब कम होने लगे हैं ऐसे में बंद किए गए स्कूलों को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने अभिभावक की लिखित में अनुमति लानी होगी बिना इसके छात्र स्कूल नहीं आ सकते हैं।

स्कूलों में सुरक्षा से संबंधित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। सभी छात्र शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मास्क लगाकर ही स्कूल आना होगा। बिना मास्क लगाए आए छात्रों को अनुमति नहीं होगी।

School reopening in Rajsthan

राजस्थान में 01 फरवरी से कक्षा- 10वीं और 12वीं के स्कूल फिर से पढ़ाई के लिए खुल रहे है। वही कक्षा 06 से 09वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे। स्कूल आने के लिए छात्रों को अपने अभिभावक की लिखित में अनुमति लेनी होगी।

School reopening in MP

मध्य प्रदेश में भी जल्द ही स्कूल पढ़ाई के लिए खोले जा सकते है। हालांकि राज्य में 31 जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद किया गया है। आज समीक्षा बैठक में कुछ फैसले की उम्मीद जताई गई है।

School reopening in Telangana

देश मे कई राज्यों में स्कूल खोलने के फैसले के साथ ही तेलंगाना सरकार ने भी राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की घोषणायें की है। सभी स्कूल-कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को 01 फरवरी 2022 से दुबारा शुरू किया जाएगा। राज्य सरकार जल्द ही स्कूलों को फिर से खोलने के सम्बंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगी।

School reopening in Karnataka

कर्नाटक सरकार ने 31 जानवर से रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने और पहली से 9वी तक के स्कूल खोलने का फैसला किया है। पहली से 9वीं तक के स्कूल महामारी की तीसरी लहर के कारण बन्द कर दिए गए थे । सोमवार यानी आज से स्कूल-कॉलेज खोल दिये गए है।

School reopening in Maharashtra

पुणे में स्कूल और कॉलेज 1 फरवरी से पढ़ाई के लिए फिर से खुलेंगे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार को कहा कि कॉलेज और नवमी कक्षा से ऊपर के स्कूल पूर्णकालिक होंगे जबकि पहली से आठवीं तक के स्कूल आधे दिन के लिए होंगे ताकि दोपहर के भोजन के समय को इससे बाहर रखा जा सके और छात्रों को स्कूल में खाने के लिए मास्क नहीं उतारना पड़े।

School reopening in Hariyana

हरियाणा सरकार ने भी राज्य में कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के स्कूलों को 1 फरवरी से खोलने का फैसला किया है। वही पहली से 9वीं तक की कक्षाओं के छात्रों के लिए आगामी आदेश गक स्कूल बंद रहेंगे। राज्य के शिक्षा विभाग में महामारी नियमो के अनुपालन के साथ स्कूलों को संचालित करने का आदेश जारी किया है।

School reopening in Chandigarh

चंड़ीगढ़ प्रशासन ने भी प्रतिबंधो में ढील देते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं तक के छात्रों के लिए 01 फरवरी से स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑफ़लाइन क्लास के लिये 15 साल से अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं को कम से कम टीके की एक खुराक लगी होनी चाहिए।


Exit mobile version