राहत: एसबीआई होम लोन सहित सभी कर्ज 0.25% सस्ते


राहत: एसबीआई होम लोन सहित सभी कर्ज 0.25% सस्ते

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने होम लोन, कार लोन सहित सभी तरह के कर्ज पर ब्याज दर 0.25 फीसदी घटा दी है। इससे कर्जदार किस्त की रकम या फिर कर्ज की अवधि घटा सकते हैं। बैंक ने बताया, नई दर 15 फरवरी से लागू हो गई हैं। बैंक ने बाहरी बेंचमार्क आधारित कर्ज की दर 9.15% से घटाकर 8.90% और रेपो से जुड़ी कर्ज की दर 8.75% से घटाकर 8.50% कर दी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इसी महीने रेपो दर में 0.25% की कटौती की थी। इसके बाद केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और अन्य बैंकों ने भी कर्ज की ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की थी।


Exit mobile version