संकुल शिक्षक बैठक फरवरी 2025 का एजेंडा जारी , देखें आदेश


संकुल शिक्षक बैठक फरवरी 2025 का एजेंडा जारी , देखें आदेश

संकुल बैठक फरवरी 2025 PDF कुल 13 पेज

समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता, BEO, DCs , SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-

कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि माह फरवरी, 2025 में शिक्षक संकुल बैठक आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में है। तत्क्रम में निर्देशित किया जाता है कि –

👉 मासिक शिक्षक संकुल बैठक दिनांक 18 फरवरी, 2025 को अपराह्न 2:30 से 4:00 बजे के मध्य आयोजित की जायेगी ।
👉 प्राथमिक विद्यालय एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिये पृथक एजेंडा संलग्न है। तदनुसार संलग्न एजेंडा के अनुसार पृथक बैठकें आयोजित की जाएं ।
👉 “Eco Clubs for Mission Life” के गठन पर चर्चा की जाये तथा तत्संबंधी सूचना यू-डायस + पोर्टल पर विद्यालय हेतु उपलब्ध Section IB:School Safety and Other Parameters के अन्तर्गत प्वाइंट 1.55.18 में “Whether the school has constituted Eco Club/” (1-Yes, 2-No) अनिवार्य रूप से भरा जाये।

👉 डायट प्राचार्य, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, BEO, समस्त जिला समन्वयक , डायट मेंटर , SRG और ARP द्वारा अनिवार्य रूप से एक शिक्षक संकुल बैठक में प्रतिभाग किया जाये।

अतः निर्देशानुसार एजेंडा आधारित शिक्षक संकुल बैठक का उत्कृष्ट आयोजन सुनिश्चित किया जाए।

आज्ञा से,
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश


Exit mobile version