पटना:- बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि 1 महीने में राज्य में 41000 शिक्षकों की बहाली हुई है। निकट भविष्य में 50000 और शिक्षकों की बहाली होगी। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालयों के लिए 40,000 से अधिक प्रधानाध्यापक और हाईस्कूल के लिए 6412 प्रधानाध्यापकों की बहाली होगी। साथ ही 3500 पदों पर शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्ति की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि यह अंतिम नियुक्ति नहीं है राज्य में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। और यह लगातार गतिमान रहेगी। गुरुवार को विधानसभा में शिक्षा विभाग का बजट पेश करते हुए मंत्री जी ने कहा कि टीईटी और एसटीईटी सिर्फ एक पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा के पास करने का यह अर्थ नहीं है कि सबों को नौकरी मिल जाएगी। विपक्ष इस मसले पर अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहा है। जब भी रिक्तिया निकलेंगे टीईटी और एसटीईटी पास अभ्यर्थी आवेदन करेंगे और मेरिट लिस्ट के आधार पर उनकी नियुक्ति की जाएगी। शैक्षिक सत्र 2022-23 के भावी कार्ययोजना पर मंत्री जी ने कहा कि सभी प्राथमिक मध्य व उच्च विद्यालयों में पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक और प्राचार्य की बीपीएससी (BPSC) से कर ली जाएगी।
सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को ग्रेड-12 तक अपग्रेड किया जाएगा
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को ग्रेड-12 तक विस्तारित किया जाएगा और स्मार्ट क्लासरूम और व्यवसायिक शिक्षा की पढ़ाई होगी। सभी विद्यालयों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं व आगामी आवश्यकता ओं का विश्लेषण कर प्राथमिकता निर्धारित करते हुए आधारभूत संरचना अगले 4 वर्षों में उपलब्ध कराने की योजना है। आगामी 4 वर्षों में सभी उच्च प्राथमिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को स्मार्ट क्लास से आच्छादित किया जाएगा।
12 अन्य मंडलों में डिग्री कॉलेज
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सात निश्चय-2 के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 से सीएम बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना के तहत इंटर पास सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं को प्रति छात्र ₹25000 डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दिया जाएगा। जिन अन्य मंडलों में अंगीभूत डिग्री कॉलेज नहीं है वैसे 12 मंडलों में डिग्री कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। उच्च शिक्षा प्रणालियों का डिजिटलीकरण होगा। सकल नामांकन अनुपात से संबंधित कार्यों के लिए नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय का आधुनिकीकरण होगा। विपक्ष के वॉक आउट के बीच शिक्षा विभाग का 391 अरब 91 करोड़ 87 लाख का बजट सदन में पारित हो गया है।
शिक्षा बजट की अन्य घोषणाएं
★ गया, दरभंगा, भागलपुर और पूर्णिया में बाल भवन का निर्माण।
★ बारहवीं तक के बांग्ला भाषी शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल बनेंगे।
★ शिक्षक प्रशिक्षण नीति का निर्माण होगा और उसका क्रियान्वयन।
★ मगध विश्वविद्यालय बोधगया में 100 बेड वाले छात्रावास का निर्माण होगा।
★ पटना विश्वविद्यालय के व्हीलर सीनेट हॉल की मरम्मत ढाई करोड़ से होगी।
★ पटना विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन 150 करोड़ की लागत से बनेगा।
★ पूर्णिया विश्वविद्यालय में 6.1 8 करोड़ की लागत से चहारदीवारी का निर्माण होगा।