Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

खुशखबरी! बिहार में फिर होगी 1.10 लाख शिक्षकों की भर्ती, तेजस्वी बोले- छात्र जारी रखें तैयारी


खुशखबरी! बिहार में फिर होगी 1.10 लाख शिक्षकों की भर्ती, तेजस्वी बोले- छात्र जारी रखें तैयारी

पटना: बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में एक लाख 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की फिर से नियुक्ति होगी। और जल्द ही बीपीएससी इस संबंध में विज्ञापन जारी कर सकता है। शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज की वैकेंसी का ऐलान खुद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया है। और अभ्यर्थियों से मेहनत और तैयारी जारी रखने को कहा है।

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपने एक्स (X)अकाउंट पर लिखा “आपन बिहार, नौकरियां अपार” । शिक्षक भर्ती परीक्षा के ऐतिहासिक प्रथम चरण में 122324 अभ्यर्थी सफल हो चुके है। दूसरे चरण में 1,10,000 से अधिक शिक्षकों की फिर से नियुक्ति की जाएगी। सभी अभ्यर्थी अपनी तैयारी और मेहनत जारी रखें। इस मामले में शिक्षा विभाग बिहार लोक सेवा आयोग से बची हुई रिक्तियों की जानकारी मांगने जा रहा है। जिसके बाद तय होगा किस विषय में कितनी वैकेंसी बाकी हैं। शिक्षक नियोजन में सबसे ज्यादा नियुक्तियां माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों से जुड़ी होंगीं। वहीं दूसरे फेज के वैकेंसी का विज्ञापन नवंबर में आने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 90804 रिक्त पदों में केवल 49905 अभ्यर्थी ही चयनित हुए हैं। अब भी 40899 पद खाली हैं। इसी तरह प्लस टू स्कूलों के लिए 37710 और कक्षा 6 से 8 के लिए रिक्त पदों की संख्या 31982 है। जो कुल मिलाकर 1 लाख 10 हजार रिक्तियां हैं। जिनके लिए अगले चरण में बहाली होगी।

आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो नवंबर को गांधी मैदान में 25 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्तिपत्र देंगे। तीन नवंबर को ये शिक्षक अपने विद्यालय में योगदान देंगे। शिक्षा विभाग ने बताया कि दो नवंबर को अपराह्न तीन बजे गांधी मैदान में नियुक्तिपत्र वितरण समारोह होगा। इसमें बीपीएससी से नवनियुक्त 25 हजार शिक्षक सभी जिलों से आएंगे। समारोह में सभी जिलों, सभी वर्गों और सभी श्रेणियों का प्रतिनिधित्व होना है। ये सभी शिक्षक अपने प्रशिक्षण संस्थान से बस द्वारा दो नवंबर की सुबह गांधी मैदान पहुंचेंगे। दो नवंबर को समारोह के बाद सभी शिक्षक अपने प्रशिक्षण संस्थान में रात को वापस पहुंचेंगे।


Exit mobile version