Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

एक जून से होगा राशन कार्ड का सत्यापन, ग्रामीण क्षेत्र में सचिव, लेखपाल व आपूर्ति की टीम करेगी सत्यापन, सत्यापन के लिए दुकान वार नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त


अपात्र राशन कार्डधारक हटाए जाएंगे तो पात्र जुड़ेंगे

शहर में नगर निगम व आपूर्ति की टीम जांचेगी राशनकार्ड

लखनऊ:- राजधानी के राशनकार्ड धारकों का अब सत्यापन होगा। कार्डधारकों की पात्र और अपात्र की जांच का एक जून से शुरू होगा। सत्यापन के दौरान अपात्र कार्डधारक का राशन कार्ड निरस्त होगा। वहीं पात्र परिवारों को राशन लाभार्थी की सूची से जोड़ा भी जाएगा।

टीम बनाकर घर- घर होगा सत्यापन

राजधानी में राशनकार्डों के सत्यापन के लिए टीम बनाई जा रही है। यही टीमें कार्डधारकों के घर-घर जाकर राशनकार्ड का सत्यापन करेंगी। डीएसओ सुनील कुमार सिंह बताते हैं कि गांव में ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल व आपूर्ति विभाग के कर्मचारी की संयुक्त टीम सत्यापन का कार्य करेगी। यही नहीं 10-10 गांव पर जिला स्तरीय -अधिकारी के नेतृत्व में बनी टीम भी रेंडम आधार पर सत्यापन करेंगी। शहरी क्षेत्र में नगर निगम व आपूर्ति की टीम राशनकार्डों की जांच के लिए लगाया गया है। यही नहीं सत्यापन के लिए कोटे की दुकान वार नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जा रहे हैं। डीएसओ बताते हैं कि सत्यापन के दौरान अपात्रों के राशनकार्ड निरस्त किए जाने के साथ ही पात्र लोगों को राशन व्यवस्था से जोड़ा भी जाएगा। वहीं किसी प्रकार की शिकायत या समस्या होने पर क्षेत्रीय कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय या तहसीलों में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

शिकायत के लिए नंबर

आपूर्ति विभाग का टोल फ्री नंबर 1800 1800 150

हेल्पलाइन नंबर 1967 पर फोन कर सकते हैं

राजधानी में कार्डधारक की संख्या

कुल कार्डधारक – 7,87292

कुल पात्र गृहस्थी – 7,37219

कुल अंत्योदय – 50,073

ग्रामीण क्षेत्र में – 3,19662 (पात्र गृहस्थी – 2,78778व अंत्योदय -40,884)

शहरी क्षेत्र में – 4,67630 (पात्र गृहस्थी – 4,58441 व अंत्योदय -9189)


Exit mobile version