Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मौसम अलर्ट: आगामी तीन दिन तक बादल – बारिश के आसार


मौसम अलर्ट: आगामी तीन दिन तक बादल – बारिश के आसार

मानसून फिलहाल विदा लेने के मूड में नहीं है। जब मानसून की विदाई का समय आया तो बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने लगा। ऐसे में पूर्वी यूपी से लेकर लखनऊ और आसपास के जिलों में 20 सितम्बर के बाद भी बदली – बारिश का सिलसिला चलेगा। सोमवार दोपहर कई क्षेत्रों में बारिश हुई तो कुछ जगह बौछारें पड़ीं।

Rain

मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश मानसूनी हवाओं की सक्रियता से हुई। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। 48 घंटों में यह सक्रिय होगा। इससे मानसूनी हवाओं को मजबूती मिलेगी। ऐसे में गुरुवार से दो या तीन दिन तक बारिश होगी। अमौसी मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद बादल छा सकते हैं। कुछ जगह गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। सोमवार को अधिकतम पारा 35.6 डिग्री, न्यूनतम 2.2 डिग्री अधिक 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


Exit mobile version