रेलकर्मियों ने निजीकरण व नई पेंशन स्कीम का विरोध किया

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

सेना की तर्ज पर मिले रेलकर्मियों को कैंटीन की सुविधा

ओबीसी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन का महाधिवेशन

लखनऊ:- रेलकर्मियों ने निजीकरण प्रक्रिया व नई पेंशन स्कीम का विरोध किया है। साथ ही रेलकर्मियों ने सेना की तर्ज पर कैंटीन की सुविधा देने की मांग उठाई। रविवार को ऑल इण्डिया ओबीसी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन उत्तर रेलवे ने यूरोपियन क्लब में वार्षिक महाधिवेशन मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के महासचिव एसके यादव ने कहा कि रेलवे में निजीकरण पर अंकुश लगाया जाए। संगठन को स्थायी वार्ता तंत्र में भागीदारी दी जाए। न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए। सेना की तर्ज पर रेलकर्मियों को कैंटीन की सुविधा दी जाए। वीआरएस स्कीम को पुन: लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि संरक्षित रेल संचालन हेतु गार्ड, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट सहित सभी श्रेणियों में कर्मचारियों की भर्ती की जाए।

विशिष्ठि अतिथि वीरेश कुमार ने कर्मचारियों को रेल कार्य करते समय बेहद सजग रहने की हिदायत दी। सहायक महासचिव रामविलास, यशपाल सिंह लोधी, केएस कुशवाहा सहित उत्तर रेलवे के विभिन्न मंडलों, कारखानों से रेलकर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष केएस कुशवाहा ने की। मंच का संचालन वीके सिंह ने किया।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsappTelegramWordPress
Exit mobile version