Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

स्कूलों और दुकानों में छापेमारी, अनाधिकृत किताबें बेचने वाले 13 दुकानदारों को नोटिस


स्कूलों और दुकानों में छापेमारी, अनाधिकृत किताबें बेचने वाले 13 दुकानदारों को नोटिस

प्रयागराज।माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के नेतृत्व में UP Board के अफसर बुधवार को माध्यमिक स्कूलों और किताब की दुकानों पर NCERT की किताबों की उपलब्धता की जांच करने पहुंचे। इस दौरान 13 दुकानदारों को अनधिकृत प्रकाशन की किताबें बेचने पर नोटिस दिया गया। जरूरी पुस्तकें नहीं मिलने पर प्रधानाचार्यों से भी स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। सचिव डॉ. दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि शहर के 35 माध्यमिक स्कूलों, जीआईसी, जीजीआईसी फाफामऊ, महिला सेवा सदन, सीएवी आदि में जांच की गई। इस दौरान बच्चों के पास अनधिकृत प्रकाशन की NCERT की पुस्तकें मिलीं। इस संबंध में प्रधानाचार्यों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।

इसके साथ ही शहर के 13 दुकानदारों राई बुक डिपो, गोपाल पुस्तक भंडार, गंगा बुक डिपो, अग्रवाल बुक डिपो, अमित बुक स्टॉल, पूर्वांचल बुक डिपो, विद्यार्थी बुक सेंटर, एजुकेशनल बुक सेंटर, आरबी बुक सेलर, राजेश पुस्तक भंडार, पुस्तक महल, मुन्ना पुस्तक भंडार एवं कल्लू पुस्तक भंडार को अनधिकृत प्रकाशन की Books रखने के लिए को नोटिस दिया गया। इनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई भी की जा रही है। 


Exit mobile version