Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय स्कूलों में 15 को तिमाही परीक्षा


सरल ऐप के माध्यम से जांची जाएंगी कॉपियां।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहली बार तिमाही परीक्षाएं।

बाकी जिलों में अक्तूबर के अंतिम हफ्ते में होगी परीक्षा

लखनऊ:-15 और 20 अक्तूबर को पायलट प्रोजेक्ट के तहत अयोध्या और लखनऊ मंडल में निपुण असेसमेंट टेस्ट ( एनएटी ) होगा । पहली बार सरल ऐप के माध्यम से ओएमआर शीट पर परीक्षा करवाई जाएगी । इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है । इसके लिए कक्षा चार से आठ तक के बच्चों को एक काला पेन खरीद कर उपलब्ध कराया जाएगा । बाकी जिलों में अक्तूबर के अंतिम हफ्ते में परीक्षा करवाई जाएगी ।

15 को लखनऊ मंडल और 20 को अयोध्या मंडल के जिलों में परीक्षा करवाई जाएगी । परीक्षा के बाद सरल एप के माध्यम से कॉपियां चेक की जाएंगी और इसका रिजल्ट भी तुरंत आ जाएगा । आदेश के मुताबिक कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की ओएमआर शीट शिक्षक भरेंगे । वे बच्चे को अपने पास खड़ा करके जवाब पूछेंगे और ब्लैक पेन से गोले को काला करेंगे । कक्षा चार से आठ तक के बच्चे खुद ओएमआर शीट भरेंगे । प्रदेश के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में पहली तिमाही परीक्षा होने जा रही है । यह पेपर 60 मिनट का होगा । हल के बाद ओएमआरशीट में बच्चे उत्तर को भरेंगे । ओएमआर शीट की स्कैनिंग होगी ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version