बिग ब्रेकिंग // यूपीटीईटी पेपर लीक… एक्शन में सीएम योगी, पीएनपी सचिव सस्पेंड
प्रयागराज :- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 पेपर लीक प्रकरण की जांच सचिव परीक्षा नियामक कार्यक्रम संजय कुमार उपाध्याय पर गिरी। परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर लीक होने और यूपीटीईटी को सुचिता पूर्ण ढंग से सम्पादित न कराए जाने, गोपनीयता के उच्च स्तरीय मापदंडों का पालन न किए जाने के कारण शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
सचिव अनामिका सिंह की ओर से 29 नवंबर को जारी निलंबन आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में संजय कुमार उपाध्याय बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ से सम्बद्ध रहेंगे। उन्हें शुचिता पूर्ण नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से यूपी टीईटी की परीक्षा ना किए जाने का प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। गौरतलब है कि दो पालियों में प्रस्तावित यूपीटीईटी का पेपर लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। इससे सरकार की काफी किरकिरी हुई थी परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था।