PNP //  परीक्षा नियामक प्राधिकरण का जवाब है, सबसे महंगा

उत्तर प्रदेश:-परिषदीय और सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षक भर्ती के साथ ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी की जिम्मेदारी उठाने वाली संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकरण पीएनपी कार्यालय का जवाब सबसे महंगा है परीक्षा नियामक प्राधिकरण अपनी परीक्षाओं के लिए प्रश्न पर आपत्ति करने के लिए अभ्यर्थियों से ₹500 वसूल करता है।

इसे लेकर प्रतियोगी छात्रों में है नाराजगी:-

नाराजगी का वाजिब कारण भी है छात्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड जैसी संस्था प्रश्नों पर आपत्ति के लिए ₹1 शुल्क नहीं लेती है। कर्मचारी चयन आयोग प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति के लिए ₹100 फीस लेता है।

आपत्तियों के शुल्क से ही लाखों की कमाई:-

परीक्षा नियामक प्राधिकरण को आपत्तियों के संग से ही लाखों रुपए की कमाई हो जाती है। एडेड जूनियर हाई स्कूलों में सहायक शिक्षकों के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्टूबर को परीक्षा के प्रश्न पत्रों पर 754 आपत्तियां आई थी इन आपत्तियों से ही पौने चार लाख रुपये से अधिक की कमाई हो गई हालांकि आपत्ति सही मिलने पर अभ्यर्थियों को फीस वापस भी की जाती है।

यह है शुल्क का विवरण:-

प्रत्येक प्रश्न पत्र पर आपत्ति के लिए ₹500 लेता है पीएनपी।

कर्मचारी चयन आयोग के प्रश्न पर ₹100 लेता है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग नहीं लेता कोई शुल्क।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भी फ्री में करता है निस्तारण।

आपत्ति के लिए प्रश्न ₹500 फीस लेना उचित नहीं:-

आपत्ति के लिए प्रश्न ₹500 फीस लेना उचित नहीं है। पहली बात तो विषय विशेषज्ञों को ऐसा प्रश्न पत्र बनाना ही नहीं चाहिए जिस पर आपत्ति हो। फिर भी यदि कोई आपकी कमी बता ना चाहे तो यह सुन को से हतोत्साहित करता है परीक्षा फार्म भरने से लेकर आपत्ति करने और वह भी मानना होने पर मुकदमे बाजी तक में बेरोजगार कहां से रुपए खर्च करें।


Leave a Reply