Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

पेंशन भीख नहीं, हमारा अधिकार,इसे हासिल करना ही हमारा लक्ष्य


पेंशन भीख नहीं, हमारा अधिकार,इसे हासिल करना ही हमारा लक्ष्य

गोरखपुर:- गोरखपुर विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा पेंशन भीख नहीं, हमारा अधिकार है। इसे हासिल करना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठाकुराई) का मंडलीय सम्मेलन और शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को m.s.i. इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधान देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक देश के भविष्य को सुनहरा बना सकता है। आज कुछ शिक्षक अपने हितों तक ही सीमित है यही कारण है कि सामूहिक संघर्ष कमजोर हो गया है। पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है परंतु इससे शिक्षा के कर्मचारी वंचित कर दिए गए हैं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एसपी त्रिपाठी ने कहा कि आज वे देश के विकास के शिखर पर हैं। जिन्होंने शिक्षा व शिक्षकों स्थान व सम्मान दिया।

अध्यक्ष जगदीश पांडेय (ठाकुराई) ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के एजेंडे में सभी जनों के लिए निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा नहीं है। संत विनोबा डिग्री कॉलेज देवरिया के पूर्व प्राचार्य डॉ असीम सत्यदेव ने कहा कि आज शिक्षा पूरी तरह बाजार के हवाले हैं।इस दौरान सत्यपाल सिंह, दुर्गेशपांडेय, प्रोफेसर एसपी त्रिपाठी, देवेंद्र प्रताप सिंह गौतम, डॉ अजय पांडेय, कैप्टन जितेंद्र सिंह, जगतारण,जेपी नायक, रामपाल त्रिपाठी, डॉ शोभित श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष हीरालाल गौड़ नवनाथ दुबे, सत्येंद्र उपाध्याय, कृष्ण पांडेय, शशि शेखर पांडेय, आनंद मौर्य, सुभाष तथा उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version