चार लाख शिक्षकों के खाते में होगा शिक्षण-प्रशिक्षण का भुगतान

निपुण भारत मिशन के तहत शुरू हुआ है प्रशिक्षण

लखनऊ। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित होने वाले शिक्षण- प्रशिक्षण से संबंधित शिक्षकों का भुगतान सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा। विकासखंड स्तर पर चार दिनी शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार से शुरू हुआ है, जो दो चरणों में 10 दिसंबर तक होगा। इसमें लगभग चार लाख शिक्षक शामिल होंगे।

कक्षा एक से पांच के सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों की क्षमता वृद्धि के लिए शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शिक्षकों को एआरपी व डायट मेंटर प्रशिक्षण देंगे। इस साल पहली बार सभी शिक्षकों के आधार लिंक खाते में प्रशिक्षण संबंधी भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान उन शिक्षकों को मिलेगा, जो प्रशिक्षण में शामिल होंगे। शिक्षकों की हर दिन की प्रतिभागिता प्रेरणा पोर्टल पर डीसीएफ के माध्यम से जांची जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी व बीएसए उपस्थित शिक्षकों की सूची सत्यापित करेंगे। इसके बाद शिक्षकों को 170 रुपये प्रतिदिन की दर से सीधा भुगतान खाते में किया जाएगा।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि जिन शिक्षकों का बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, उन्हें संबंधित बैंक में जाकर अकाउंट को आधार नंबर से लिंक करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे उन्हें प्रशिक्षण संबंधी भुगतान किया जा सके। इस पहल से शिक्षण-प्रशिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि होगी व विकासखंड स्तर पर प्रबंधन बेहतर करने में आसानी होगी।


Leave a Reply