Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

अचानक मोबाइल पर अलर्ट अलार्म बजने से सहमे लोग


अचानक मोबाइल पर अलर्ट अलार्म बजने से सहमे लोग

प्राकृतिक आपदाओं के आने से पहले की जानकारी देने के लिए तैयार किया जा रहा अलार्म

प्रयागराज। मंगलवार को अचानक मोबाइल पर अलर्ट अलार्म बजने से लोग सकते में आ गए। किसी ने स्विच ऑप कर दिया तो कुछ लोग फोन फेंक कर दूर हट गए। बाद में जब पता चला कि यह आपदा संबंधी अलर्ट अलार्म था, तब लोगों की जान में जान आ सकी।

बिना किसी पूर्व सूचना के मिले इस अलर्ट अलाम ने लोगों को परेशान कर दिया। बाद जब पता चला कि यह अलाम भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से आपदा संबंधी सूचना के परीक्षण के तौर पर भेजा गया है, तब लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह 11 बजे के बाद से इस तरह के अलर्ट लोगों के फोन पर आने शुरू हुए। बीएसएनएल की ओर से बताया गया कि यह संदेश अखिल भारतीय इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को जांचने के लिए भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है

बीएसएनएल की ओर से मोबाइल नेटवर्क पर यह मैसेज परीक्षण के तौर पर भेजा गया है। इसकी सूचना पूर्व में दूरसंचार विभाग की ओर से दी भी गई थी। जिनके भी फोन पर यह अलर्ट मैसेज आया है उन्हें इससे किसी तरह की चिंता करने या घबराने की जरूरत नहीं है। आशीष गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, बीएसएनएल

क्या है तैयारी

बीएसएनएल की ओर से यह भी बताया गया कि इस परीक्षण के क्रम में आने वाले कुछ समय तक इस तरह के मैसेज भेजे जाएंगे, ताकि इसके असर का आकलन किया जा सके और जरूरत पड़ने पर लोगों को आपातकालीन मैसेज भेजे जा सकें। इस सिस्टम को अभी तैयार किया जा रहा है, ताकि सुनामी, बाढ़ और भूकंप जैसी आपदाओं की स्थिति में लोगों तक कम समय में सही और सटीक जानकारी पहुंचाई जा सके।

पहले भी हुआ है परीक्षण

इसके पहले दूरसंचार विभाग की ओर से 20 जुलाई, 17 अगस्त और 15 सितंबर को भी इसी तरह का मैसेज भेजकर परीक्षण किया जा चुका है। तब सीमित संख्या में लोगों को यह अलर्ट भेजे गए थे तब भी लोग इसी तरह से हैरान रह गए थे।


Exit mobile version