राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन: स्वास्थ्य कर्मियों को नए साल से ऑनलाइन छुट्टी

तबादला होने पर ज्वाइनिंग और रिलीविंग भी आनलाइन होगी

मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट होगी सभी कर्मचारियों की डाटा

लखनऊ:- स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां हों या उनकी ज्वाइनिंग और रिलीविंग, कुछ भी अब मेनुअल नहीं होगा। मानव संपदा पोर्टल के जरिए अब यह सारे काम ऑनलाइन ही किए जाएंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत प्रदेश भर में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के लिए यह व्यवस्था एक जनवरी 2023 से सख्ती से लागू की जाएगी।

एनएचएम की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने मंगलवार को प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। मिशन के सभी कर्मचारियों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि विभाग में बड़ी संख्या में कार्यरत कर्मियों के विभिन्न प्रकार के अवकाशों की स्वीकृति और रिकार्ड के रखरखाव की मेनुअल व्यवस्था के कारण खासी कठिनाई होती है। अब यह काम मानव संपदा पोर्टल के अवकाश मॉड्यूल के जरिए किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा तबादला होने पर कर्मचारियों की ज्वाइनिंग और रिलीविंग में भी इसी तरह की परेशानी आती है।

शासनादेश के बावजूद मानव संपदा पोर्टल के जरिए यह काम नहीं हो पा रहे। पत्र में मुख्य सचिव के इस संबंध में दिए गए निर्देशों का भी हवाला दिया गया है। एक जनवरी से मेनुअल व्यवस्था को पूरी तरह खत्म करते हुए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एक जनवरी 2023 से मानव संपदा पोर्टल के अवकाश मॉड्यूल के माध्यम से अवकाश के आवेदन प्राप्त और स्वीकृत किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल का क्रियान्वयन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

ड्रेस पहनकर ही ड्यूटी करें डॉक्टर कर्मचारी: पाठक

लखनऊ। सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर कर्मचारी अपनी निर्धारित ड्रेस पहन कर ही ड्यूटी करें। जिम्मेदार अधिकारी बिना ड्रेस में ड्यूटी करने वालों को रोकें। इसे लेकर सख्ती करें। अस्पताल द्वारा तय ड्रेस न पहनने से मरीजों को असुविधा हो रही है। मरीज को अस्पताल कर्मियों में फर्क करने में कठिनाई आ रही है। मंगलवार को यह निर्देश उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सीएमओ और सीएमएस को दिये हैं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply