Old Pension Scheme

कर्नाटक चुनाव के नतीजे से मजबूत हुआ पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन


कर्नाटक चुनाव के नतीजे से मजबूत हुआ पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत से नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएम ओपीएस) को मजबूती मिली है। एमएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के मुताबिक पुरानी पेंशन का मुझे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जोर-शोर से उठाया गया। चुनाव जीतने के बाद अब कांग्रेस पार्टी पुरानी पेंशन योजना को लागू करेगी। छठा राज्य होगा जहां नई पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब व हिमांचल प्रदेश में नई पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी लागू की गई। अब कर्नाटक में भी यह होगा । वहीं पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है, जिसने पुरानी पेंशन योजना खत्म नहीं की थी। इस मूवमेंट से जुड़े कर्मचारियों ने जश्न मनाया और राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु को मिठाई खिलाकर बधाई दी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button