Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए Ph.D जरूरी नही, नेट-सेट अनिवार्य


असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए Ph.D जरूरी नही, नेट-सेट अनिवार्य

यूजीसी ने पीएचडी की अनिवार्यता हटाई शिक्षण संस्थानों में नियुक्ति मानदंड तय

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सहायक प्रोफेसर पद पर सीधी भर्ती के लिए पीएचडी की अनिवार्यता खत्म कर दी है। एक जुलाई से लागू हुए नए नियमों के तहत राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट), राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) तथा राज्य स्तर पात्रता परीक्षा (एसईएलटी) उत्तीर्ण करने वाले सहायक प्रोफेसर बन सकेंगे।

यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने बुधवार को ट्वीट कर नए बदलावों की जानकारी दी। यूजीसी ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। कुछ साल पहले यूजीसी ने सहायक प्रोफेसर के लिए पीएचडी

को अनिवार्य बना दिया था। हालांकि, इस बदलाव के बाद भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। दरअसल, नियुक्त प्रक्रिया में जब अकादमिक स्कोर तैयार होता है। तो पीएचडी उम्मीदवार को ज्यादा अंक दिए जाते हैं और गैर- पीएचडी को कम। इसलिए पीएचडी उम्मीदवार की मौजूदगी में गैर- पीएचडी वाले की नियुक्ति मुश्किल है। जहां पीएचडी उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं, वहां जरूर इसका फायदा होगा।


Exit mobile version