इस बार नहीं तपाएगा नौतपा
पश्चिमी यूपी और ब्रज में ज्यादा नुकसान… पेड़-मकान गिरे, गर्म हवाओं पर लगी लगाम
लखनऊ। प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश के असर से रविवार को शुरू हुए नौतपा के पहले दिन गर्मी से राहत रही। पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में लू नहीं चली। हालांकि, नमी युक्त पूर्वी हवाओं से उमस भरी गर्मी रही। वहीं, आंधी और बारिश के बीच अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार 2 जून तक नौतपा के दौरान तपिश और गमाँ मध्यम दर्जे की रहने के संकेत हैं।
रविवार को पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ समेत अगरा, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। ब्रज के जिलों में रविवार तड़के आंधी, बारिश से भारी नुकसान पहुंचा। जगह-जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए। इससे आपूर्ति बाधित हुई। टिनशेड उड़ गए।
अलीगढ़ में मकान की छत गिरने से जयरानी देवी (60) की मौत हो गई। गाजियाचाद में रविवार सुबह अंकुर बिहार स्थित एसीपी कार्यालय की छत गिरने से एक दरोगा की मौत हो गई। एक मकान की छत गिरसे से एक युवक की भी मौत हो गई। बरेली में बिजली गिरने से 40 वर्षीय राजेंद्र की मौत हो गई।
आज 36 जिलों में बारिश के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमबार से अगले तीन दिन तराई और पूर्वी इलाकों में नमी युक्त पूर्वा हवाओं के साथ बादलों का आना-जाना बना रहेगा। वहीं, तराई और दक्षिणी यूपी के 36 जिलों व वाराणसी में कहीं कहीं बूंदाबादी की परिस्थितियां बन सकती हैं। बिजली गिरने के भी आसार हैं।