‘राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा’ योजना पर लगी रोक
केंद्र सरकार ने हर साल होने वाली National Talent Search Examination पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है । यह स्टूडेंट के बीच बहुत ही चर्चित एग्जाम हुआ करता था और इसकी तैयारी से उन्हें लाभ मिलता था । कुछ पैसा भी मिलता था ।
नई दिल्ली । राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( एनसीईआरटी ) ने अगले आदेश तक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा योजना ( एनटीएसई ) पर रोक लगा दी है । एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई । इस लोकप्रिय छात्रवृत्ति योजना का वित्तपोषण शिक्षा मंत्रालय करता है और इसे एनसीईआरटी लागू करती है । छात्रवृत्ति परीक्षा हर साल दो चरणों में आयोजित की जाती है । प्रथम चरण ( राज्यस्तरीय ) और द्वितीय चरण ( राष्ट्रीय स्तर ) का होता है । एनसीईआरटी ने एक आधिकारिक आदेश में कहा , राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा पूरी तरह से वित्तपोषित एक केंद्रीय योजना है । एनसीईआरटी एनटीएस योजना के क्रियान्वयन की एजेंसी है ।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat