Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

‘राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा’ योजना पर लगी रोक


‘राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा’ योजना पर लगी रोक

केंद्र सरकार ने हर साल होने वाली National Talent Search Examination पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है । यह स्टूडेंट के बीच बहुत ही चर्चित एग्जाम हुआ करता था और इसकी तैयारी से उन्हें लाभ मिलता था । कुछ पैसा भी मिलता था ।

नई दिल्ली । राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( एनसीईआरटी ) ने अगले आदेश तक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा योजना ( एनटीएसई ) पर रोक लगा दी है । एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई । इस लोकप्रिय छात्रवृत्ति योजना का वित्तपोषण शिक्षा मंत्रालय करता है और इसे एनसीईआरटी लागू करती है । छात्रवृत्ति परीक्षा हर साल दो चरणों में आयोजित की जाती है । प्रथम चरण ( राज्यस्तरीय ) और द्वितीय चरण ( राष्ट्रीय स्तर ) का होता है । एनसीईआरटी ने एक आधिकारिक आदेश में कहा , राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा पूरी तरह से वित्तपोषित एक केंद्रीय योजना है । एनसीईआरटी एनटीएस योजना के क्रियान्वयन की एजेंसी है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version