बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

ऑनलाइन उन्मुखीकरण दिनांक 15 अप्रैल 2025 11.30am बजे ऑनलाइन गोष्ठी (Youtube Session) का आयोजनः कृपया ध्यान देंः- समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक प्रशिक्षण समस्त नोडल एस०आर०जी०


ऑनलाइन उन्मुखीकरण दिनांक 15 अप्रैल 2025 11.30am बजे ऑनलाइन गोष्ठी (Youtube Session) का आयोजनः कृपया ध्यान देंः- समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक प्रशिक्षण समस्त नोडल एस०आर०जी०

https://www.youtube.com/live/S4ZVTHrOh-8

Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel LinkWhatsapp चैनल Join करें।

कृपया ध्यान देंः-
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,
समस्त जिला समन्वयक प्रशिक्षण
समस्त नोडल एस0आर0जी0 प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत समस्त बालवाटिका (को-लोकेटेड आंगनबाडी केंद्रों) वाले विद्यालयों में बालवाटिका *कम्यूनिटी आभियान-सुनहरी शुरूआत बालवाटिका के साथ* कार्यक्रम का आयोजन *माह अप्रैल 2025* में किया जाना है। कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से प्रारंभिक बाल्यावस्था में शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं 3-6 वर्ष के बच्चों को बालवाटिका(को-लोकेटेड आंगनबाड़ी) भेजने के लिए माता-पिता/समुदाय को प्रोत्साहित करना है। साथ ही निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम फेज-2 समस्त जनपदों में 15 अप्रैल से संचालित किया जाना है। जिसका उदेश्य विद्यालय में नामांकित कक्षा-1 के बच्चों को औपचारिक शिक्षा से जुडने हेतु मानसिक रूप से तैयार करना हैं। उक्त कार्यक्रमों से संबंधित यू-टयूब सेशन आयोजित किया जा रहा है जिसके सफलतापूर्वक संचालन हेतु नोडल एसआरजी, नोडल शिक्षक संकुल, प्रधानाध्यापक एवं नोडल अध्यापक प्री-प्राइमरी, आंगनबाडी कार्यकत्री, सुपरवाइजर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार का ऑनलाइन उन्मुखीकरण *दिनांक 15 अप्रैल 2025 11.30am बजे ऑनलाइन गोष्ठी (Youtube Session)* का आयोजन किया जा रहा है। अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त यू-ट्यूब सेशन में समस्त हितधारकों द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रतिभागिता सुनिश्चित करायें।

Youtube Link- https://www.youtube.com/live/S4ZVTHrOh-8

आज्ञा से
राज्य परियोजना निदेशक
समग्र शिक्षा, उ0प्र0


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button