2.93 लाख बच्चों के खाते में भेजे रुपये
परिषदीय स्कूल के बच्चों को मिली धनराशिजिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम का आयोजन
प्रयागराज,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के शुभारंभ-लोकार्पण कार्यक्रम का जिला पंचायत सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से प्रयागराज के 2852 स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा एक से आठ तक के 293211 छात्र-छात्राओं के खाते में 1200-1200 रुपये कुल 35.18 करोड़ ट्रांसफर किए जिससे वे यूनिफॉर्म, जूते-मोजे वगैरह खरीद सकेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों और अन्य लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले तक कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजना नहीं चाहता था, परंतु योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार में बेसिक विद्यालयों में सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता होने के कारण वर्तमान समय में लोग अपने बच्चों का नाम कॉन्वेंट स्कूलों से कटवाकर सरकारी स्कूलों में लिखवा रहे हैं। सभी समस्याओं का समाधान शिक्षा से ही संभव है। उपमुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज की उपलब्धियों पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म का बटन दबाकर विमोचन भी किया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह ने कहा कि पूर्व में सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन की अच्छी व्यवस्था नहीं होती थी परंतु मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बदलाव देखने को मिला है। महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा की शिक्षा में एक गुणात्मक परिवर्तन हुआ है। वर्तमान समय में बेसिक शिक्षा की रैंकिंग में प्रयागराज दूसरे स्थान पर है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने प्रयागराज में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से किए गए गुणात्मक कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक दीपक पटेल, पीयूष रंजन निषाद, डॉ. वाचस्पति, गुरु प्रसाद मौर्या, राजमणि कोल, एमएलसी डॉ. केपी श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंतआदि उपस्थित रहे। संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।